फास्ट फूड सेंटर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
जयपुर, दिव्याराष्ट्र ,01 सितम्बर:: राजधानी जयपुर में मानसरोवर क्षेत्र में एक फास्ट फूड सेंटर में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मानसरोवर में केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 के मैन गेट के सामने संचालित फास्ट फूड शॉप में अचानक आग लग गई। दिन का समय होने के कारण वहाँ ज्यादा आवाजाही नहीं थी। फास्ट फूड शॉप के ठीक सामने स्कूल है, ऐसे में यदि वहाँ बच्चों की आवाजाही होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फास्ट फूड शॉप संचालन में में सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की जा रही थी। फास्ट फूड सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। ऐसे में आम लोगों की भीड़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
आग में फास्ट फूड सेंटर का काफी सामान जल गया। सेंटर की छत के ऊपर से जा रही इन्टरनेट केबल और अन्य तार भी जल गए। हादसे के बाद फास्ट फूड सेंटर संचालक ने अपना सामान वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि संचालक के पास ना ही फूड लाइसेंस था, ना ही वहाँ आग लगने के दौरान इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरणों की कोई व्यवस्था थी। यदि ऐसे में कोई बड़ा हादसा होता तो लोगों की जान पर बन सकती थी