Home एंटरटेनमेंट नॉन-स्टाप क्रिकेट का लुत्फ़ उठाएं, रु 101 से शुरू होने वाले पैक्स...

नॉन-स्टाप क्रिकेट का लुत्फ़ उठाएं, रु 101 से शुरू होने वाले पैक्स के साथ

47 views
0
Google search engine

बिना रूकावट मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठाने के लिए पर्याप्त मात्रा में फास्ट डेटा की ज़रूरत होती है, दर्शक टी20 लीग में रोमांचक मैचों का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हैं। वी के प्रीपेड उपभोक्ता डेटा के बेजोड़ अनुभव तथा जियो हॉटस्टार के बंडल्ड फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ इन मैचों के हर पल का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

बिना रूकावट के क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने के लिए वी के उपभोक्ता कई पैक्स में से चुनाव कर सकते हैं। खासतौर पर इस सीज़न के लिए वी ने 3 नए रीचार्ज लॉन्च किए हैं, जो उपभोक्ताओं को बेहतरीन मूल्य एवं फायदे देंगेः

  1. रु 101 का रीचार्ज, 3 माह का जियो हॉटस्टार (मोबाइल) सब्सक्रिप्शन और 5 जीबी डेटा देता है।
  2. रु 399 रीचार्ज, अनलिमिटेड कॉल्स, दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, अतिरिक्त 2 जीबी डेली डेटा और जियो स्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के फायदे देता है, यह 28 दिन के लिए वैलिड है।
  3. रु 239 का रीचार्ज, अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डेटा और जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के फायदे देता है, यह 28 दिनों के लिए वैलिड है।

यहां वी के पैक्स की सूची दी गई है, जो जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और डेटा के फायदे देते हैं:

सभी रीचार्ज पैक जियो हॉटस्टार का मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन देते हैं।

Vi MRPPack DataValidityCallsSMSJioHotstar Mobile Validity
Rs. 1015 GB, valid for 30 DaysNANANA3 months
Rs. 2392GB28 daysUnlimited100/day1 month
Rs. 39912am-12pm Unlimited Data + 2 GB/Day28 daysUnlimited100/day1 month
Rs. 46912am-12pm Unlimited Data + 2.5 GB/Day 28 daysUnlimited100/day3 months
Rs. 99412am-12pm Unlimited Data + 2 GB/Day84 daysUnlimited100/day3 months
Rs.369912am-12pm Unlimited Data + 2 GB/Day365 daysUnlimited100/day1 Year

 

आज ही वी ऐप या www.MyVi.in  के माध्यम से रीचार्ज करें और गेम के हर पल का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हो जाएं!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here