Home न्यूज़ Social नई कक्षों का निर्माण, 40 लाख हुए खर्च

नई कक्षों का निर्माण, 40 लाख हुए खर्च

0

नई कक्षों का निर्माण, 40 लाख हुए खर्च

भामाशाहों ने बदली एक और सरकारी स्कूल की सूरत, निजी स्कूल को दे रहा टक्कर

जयपुर, दिव्यराष्ट्र: नारी का बास, पंचायत समिति, झोटवाड़ा स्थित राजकीय उच्चा प्राथमिक विद्यालय की भामाशाहों ने सूरत बदल दी है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त बच्चों को स्कूल भवन मिला है। भामाशाहों ने लगभाग 40 लाख रुपए की लागत से स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार करवाया है। सीएसआर फंड के तहत एंटरप्रेन्योर ऑर्गेनाइजेशन जयपुर की ओर से तैयार हुए इस दूसरे राजकीय विद्यालय भवन का शुभारंभ रविवार को किया गया। पहला विद्यालय हाथोज के नाहर वाली ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय था। अब यह सरकारी स्कूल निजी स्कूल को भी टक्कर दे रहा है।

संस्था अध्यक्ष सिद्धार्थ तोतुका ने बताया कि स्कूल में पांच नई कक्षाओं का निर्माण करवाया गया है। जिससे शिक्षकों को स्कूल में काम करने के लिए सकारात्मक माहौल मिले। एंटरप्रेन्योर ऑर्गेनाइजेशन के करीब सौ सदस्यों ने मिलकर स्कूल के लिए यह फंड एकत्र किया। सीएसआर टीम के शरद मिश्रा, रितिका डाटा, प्रीति सिंघल और योगिता तोतुका का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अध्ययन सामग्री किट भी वितरित किए गए। गौरतलब है कि स्कूल भवन जर्जर हालत में था, जिससे हादसा होने का डर बना रहता था। बच्चे खुले आसमान के नीचे में शिक्षा लेने को मजबूर हो रहे थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version