दीपावली पर जगमग हुई गुलाबी नगरीBy Divya Rashtra - October 31, 2024143 views0FacebookTwitterPinterestWhatsApp जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ रोशन के पर्व दीपावली पर गुलाबी नगरी सतरंगी रोशनी से सराबोर हो उठी। चारदीवारी के बाजारों में विशेष रूप से सजावट की गई, जिके तहत कई मनमोहक झांकियां भी सजाई गई। दिव्य राष्ट्र के पाठकों के लिए प्रस्तुत है कुछ चयनित फोटोग्राफ।