Home एजुकेशन जेईई-एडवांस्ड में जयपुर एलन का सक्षम सिटी टॉपर

जेईई-एडवांस्ड में जयपुर एलन का सक्षम सिटी टॉपर

0

जयपुर. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर ने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। आईआईटी मद्रास द्वारा घोषित परिणामों में एलन जयपुर के स्टूडेंट ने श्रेष्ठता साबित करते हुए सिटी टॉप की है।
एलन जयपुर के अमन मंत्री ने बताया कि क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम खंडेलवाल ने 360 में से 310 अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक-60 प्राप्त की है और जयपुर सिटी टॉप किया है। इसके साथ ही हरित मंगल ने 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 128 प्राप्त की है। सक्षम के साथ ही 255 अंक प्राप्त करने वाली आल इंडिया रैंक 552 पर रही श्रेया खंडेलवाल गर्ल सिटी टॉपर रही है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-1000 में 18 तथा टॉप-2000 में 40 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है।
नेशनल रिजल्ट्स में परिणामों में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। टॉप-10 में रैंक-1 के साथ एआईआर-4 पर रिदम केड़िया, 6 पर राजदीप मिश्रा, 7 पर द्विजा पटेल हैं। इसके साथ ही एआईआर-12 पर राघव शर्मा, 15 पर शॉन थॉमस, 16 पर बिस्मित साहू, 21 पर शौर्य अग्रवाल, 22 पर नमिश, 23 पर अंश गर्ग, 26 पर मितांशु, 28 पर शेखर झा, 29 पर मोहम्मद सूफियान, 30 पर सागर वी, 31 पर इशान गुप्ता, 35 पर रिशित अग्रवाल, 36 पर विदिप रेड्डी, 37 पर अंशुल गोयल, 38 पर अक्षर झाला, 40 पर अरनव, 44 पर आदिश्वर सिंह व 49 पर अवैद रहे हैं। आल इंडिया रैंक-69 पर एलन लाइव क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र अविक दास रहे। ये सभी परिणाम ऑफिशियल वेलिडेटर अर्नस एण्ड यंग (ई-वाइ) से वैरिफाइड हैं। एलन देश में पहला संस्थान है जो अपने परिणामों को वेलिडेट करवा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version