
नई दिल्ली । एंटरप्राईज़ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एवं बिज़नेस एआई में मार्केट लीडर, एसएपी ने आज भारत में एसएपी सोवरेन क्लाउड पेश किया। यह देश की डिजिटल संप्रभुता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत की नेशनल इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी पॉलिसी एवं गाईडलाईंस (एनआईएसपीजी) के पूर्ण अनुपालन में तैयार की गई इस नई पेशकश द्वारा सरकारें और रेगुलेटेड उद्योग क्लाउड और एआई की मदद से आधुनिकीकरण करने में समर्थ बनेंगे तथा अपने संवेदनशील डेटा और सिस्टम पर पूरा नियंत्रण बनाकर रख सकेंगे।
दुनिया की बदलती गति और एआई आधारित इनोवेशन के अप्रत्याशित विकास के बीच, एसएपी सोवरेन क्लाउड भारत में नियंत्रण के चार मुख्य आयामों के साथ क्लाउड इनोवेशन को मजबूत करेगा, जिनमें डेटा, ऑपरेशनल, टेक्निकल और कानूनी संप्रभुता के आयाम शामिल हैं। ये क्षमताएं मिलकर रेगुलेटेड उद्योगों में भारतीय ग्राहकों को इनोवेशन के मुख्य आधार के साथ एक सुरक्षित, नियमों का अनुपालन करने वाला एवं भविष्य के लिए तैयार डिजिटल परिवेश का निर्माण करने में समर्थ बनाएंगी।
एसएपी सोवरेन क्लाउड एक फुल-स्टैक फ्रेमवर्क है, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्लेटफॉर्म, एप्लीकेशंस और एआई में फैला है। एसएपी के सोवरेन कंट्रोल और ओपन सोर्स फाउंडेशन की मदद से यह संप्रभुता के सर्वोच्च मानकों को पूरा करते हुए फ्लेक्सिबिलिटी और इनोवेशन प्रदान करता है। ग्राहक अनेक डिप्लॉयमेंट मॉडल चुन सकते हैं, जिनमें कस्टमर डेटा सेंटर में एसएपी सोवरेन क्लाउड ऑन-साईट और एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) के साथ साझेदारी में हाईपर-स्केल आधारित विकल्प शामिल हैं। इनसे संप्रभुता और संचालन की जरूरतों के साथ पूरा तालमेल स्थापित होता है। यह दृष्टिकोण ग्राहकों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद फ्रेमवर्क में डिप्लॉयमेंट की ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है, जिससे एसएपी की व्यापक रणनीति में मदद मिलती है।
एसएपी सोवरेन क्लाउड के प्रेसिडेंट, मार्टिन मेर्ज़ ने कहा, ‘‘डिजिटल संप्रभुता सार्वजनिक सेक्टर और रेगुलेटेड औद्योगिक ग्राहकों को ऐसा आधार बनाने में मदद करती है, जो सुरक्षित, मजबूत और भविष्य के विकास के लिए तैयार हो। भारत में एसएपी सोवरेन क्लाउड के साथ हमें इनोवेशन के बढ़ते हुए केंद्र के रूप में देश का सहयोग करने पर गर्व है। हम ग्राहकों को अपने डेटा और ऑपरेशंस का पूरा नियंत्रण बनाए रखते हुए क्लाउड और एआई अपनाने का विकल्प चुनने की स्वतंत्रता प्रदान कर रहे हैं।’’
भारत के लिए निर्मितः सुरक्षित, अनुपालन करने वाली, और भविष्य के लिए तैयार सुविधा एसएपी लैब्स इंडिया इनोवेशन पार्क, बैंगलुरू में अपने नए परिसर के साथ एसएपी ने एक सुरक्षित ऑपरेशनल सुविधा का अनावरण किया, जो भारत में नेशनल सिक्योरिटी अथॉरिटीज़ के कठोर मानकों को पूरा करने के लिए विकसित की गई है। यह सरकार की सिक्योरिटी पॉलिसीज़ और गाईडलाईंस का पूरी तरह से पालन करती है। यह सुविधा इनोवेशन, अनुपालन के विश्वास, और भारतीय ग्राहकों के साथ मिलकर सहनिर्माण के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करती है, ताकि भारत में भारत के लिए निर्मित डिजिटल सोवरेंटी सॉल्यूशंस को आगे बढ़ाया जा सके।
एसएपी इंडियन सबकॉन्टिनेंट के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, मनीष प्रसाद ने कहा, ‘‘भारत में एसएपी सोवरेन क्लाउड के लॉन्च से देश में डिजिटल परिवर्तन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। डेटा की सुरक्षा, अनुपालन और उसे संप्रभुता की सीमाओं के अंदर सुनिश्चित करके हम भारत के रेगुलेटेड उद्योगों को बिना डर के इनोवेशन करने में समर्थ बना रहे हैं। यह पहल देश को आत्मनिर्भर बनने और टेक्नोलॉजी में सशक्त भविष्य बनाने में मदद कर रही है, जिसमें विश्वास, दृढ़ता और सामरिक संप्रभुता के साथ डिजिटल विकास हो सके।’’