Home एजुकेशन एलन की कक्षा 8 से 10 के स्टूडेंट्स के लिए रेड-अप वर्कशॉप

एलन की कक्षा 8 से 10 के स्टूडेंट्स के लिए रेड-अप वर्कशॉप

0

जयपुर, 03 जनवरी 2024 : कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी के लिए एलन दिल्ली की रेड-अप वर्कशॉप मंगलवार, 2 जनवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एलन दिल्ली के किसी भी स्टडी सेंटर पर करवाया जा सकता है।
एलन दिल्ली के मेंटोर अमित मोहन अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए यह ऑफलाइन क्लासरूम वर्कशॉप तीन फेज में होगी। पहला फेज रिवीजन का होगा, जिसमें रिवीजन क्लासेज लगाई जाएंगी। इस फेज के लिए क्लासेज 2 जनवरी से 11 फरवरी तक लगेंगी। ये रिवीजन स्कूल एग्जामिनेशन को ध्यान में रखते हुए ली जाएंगी। इसके बाद दूसरे फेज में डाउट साल्विंग काउंटर लगाए जाएंगे, इस सेशन में स्टूडेंट्स के डाउट्स को टारगेट करते हुए उनकी उलझने दूर की जाएंगी। इस फेज की क्लासेज 12 फरवरी से 10 मार्च तक लगेंगी। इसमें विद्यार्थी अपने हर विषय से संबंधित डाउट को हल कर सकेगा। इसके लिए विशेष डाउट काउंटर लगाए जाएंगे। इसके बाद तीसरा फेज अपलिफ्टमेंट का होगा, जिसमें विद्यार्थियों की कमजोरियां दूर करते हुए उनके उत्थान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया जाएगा। जेईई या नीट कोर्स ज्वाइन करने जा रहे विद्यार्थियों को कोर्स के अनुसार तैयार करने के लिए ये विशेष कक्षाएं 18 से 31 मार्च के मध्य लगाई जाएंगी।
वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को क्लास नोट्स, फार्मूला व इनफोर्मेशन बुकलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही मॉक टेस्ट पेपर्स, मोटिवेशनल व कॅरियर गाइडेंस सेशन भी होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version