अस्पतालों के बिमा क्लेम प्रोसेस को आसान बनाएगा बिमा गैराज – अब राजस्थान में
दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 12 अप्रैल। राजस्थान में हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए क्लेम प्रोसेस को नया रूप देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिमा गैराज ने आज बिमा जंक्शन (जो कि जयपुर हेल्थ एंड वैलनेस की सहयोगी कंपनी है) के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी की। जयपुर के सी-स्कीम स्थित एक होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयपुर हेल्थ एंड वेलनेस के सीईओ, हिम्मत सिंह ने बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्य राजस्थान के अस्पतालों के लिए इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को आसान और बेहतर बनाना है। अब अस्पताल अपने मुख्य काम – यानी मरीजों को बेहतर इलाज देने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, बिना इस झंझट के कि उन्हें बीमा क्लेम के प्रशासनिक काम भी संभालने पड़ें। यह एक जरूरी कदम है जिससे हेल्थकेयर प्रोवाइडर मरीजों की देखभाल पर ज़्यादा फोकस कर सकेंगे।
बिमा जंक्शन के को-फाउंडर संदीप कुमार और नेटवर्किंग हेड डॉ. मनु ने कहा कि, “बिमा गैराज देशभर के 2,000 से ज्यादा अस्पतालों को सेवाएं दे रहा है और बड़े शहरों में असरदार क्लेम प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है। अब हम छोटे शहरों (टियर B और C) की ओर बढ़ रहे हैं, और राजस्थान में हमारे इस विस्तार की यह शुरुआत है। यह पहल अस्पतालों की कामकाजी क्षमता को बढ़ाएगी।” इस अवसर पर बिमा गैराज के सह-संस्थापक संदेश मिश्रा, देवांग परमार और बिमा जंक्शन की पूरी टीम के साथ जयपुर के टॉप 30 अस्पतालों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।