Home ताजा खबर अर्डेंट इंश्योरेंस कंसल्टेंसी ने की एनुअल रिव्यु और फाइनेंसियल ईयर प्लानिंग मीटिंग

अर्डेंट इंश्योरेंस कंसल्टेंसी ने की एनुअल रिव्यु और फाइनेंसियल ईयर प्लानिंग मीटिंग

0

अर्डेंट इंश्योरेंस कंसल्टेंसी ने की एनुअल रिव्यु और फाइनेंसियल ईयर प्लानिंग मीटिंग

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 30 नवंबर: भारत की सबसे गतिशील, हेल्थ इंश्योरेंस कंसल्टेंसी कंपनी ने आज अपनी एनुअल रिव्यु और फाइनेंसियल ईयर प्लानिंग का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने शानदार अचीवमेंट्स और फ्यूचर प्लानिंग पर गहन चर्चा भी की। कंपनी के CEO हिम्मत सिंह ने बताया कि यह फाइनेंसियल ईयर हमारे लिए बेहद सफल रहा, जिसमें हमने 7 करोड़ रुपये का नया रिटेल प्रीमियम हासिल किया। उन्होंने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई भी दी।

अनुप्रा शर्मा ने बताया कि इस फाइनेंसियल ईयर में कंपनी में 15 एनुअल क्लब सदस्य बनाए, जो कि एक शानदार उपलब्धि है। वहीं हर्षित गौर ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से 3 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल कर हमने पूरे देश में शीर्ष प्रदर्शन किया। अंशुल शर्मा और गिरधारी लाल ने डायरेक्टर क्लब में स्थान प्राप्त किये और यूरोप ट्रिप भी जीता। टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों में कोमल सोनी, सीमा टोडवाल, सुनीता गुप्ता, आरती दीक्षित, सचिन कश्यप, सरिता शर्मा, हृदय शर्मा, नवराज जैन, राकेश जैन, गिरिराज शर्मा, कपिल जैमन, और जालिम सिंह शामिल थे जिन्होंने उत्कृष्ट योगदान दिया।

अगले वित्तीय वर्ष का लक्ष्य: टीम अगले वर्ष 10 करोड़ रुपये का रिटेल प्रीमियम हासिल करने की योजना अर्डेंट इंश्योरेंस कंसल्टेंसी अपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ तीन वर्षों की सफल साझेदारी पूरी करेगा। हिम्मत सिंह ने इसकी सफलता का श्रेय केयर हेल्थ इंश्योरेंस के मैनेजमेंट टीम – राहुल पचोरी, प्रेम शर्मा, और नितिन हुरकट को दिया।

भविष्य की रणनीति : अगले वर्ष 5-6 नए लीडर्स को जोड़ने और उन्हें प्रशिक्षित करने का लक्ष्य। आईआईएम ट्रेनिंग एकेडमी के साथ साझेदारी – नए और मौजूदा टीम मेंबर्स को इंडस्ट्री के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी। एक नई कानूनी टीम बनाई जाएगी, जो न केवल हमारे डायरेक्ट क्लाइंट्स बल्कि अन्य क्लाइंट्स को भी क्लेम सर्विस में सहायता प्रदान करेगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version