Home Blog सूफियाना शाम के साथ मनाई अपनी प्रथम वर्षगाँठ

सूफियाना शाम के साथ मनाई अपनी प्रथम वर्षगाँठ

100 views
0
Google search engine

सूफियाना शाम के साथ मनाई अपनी प्रथम वर्षगाँठ

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 24 अक्टूबर। सूफ़ीयाना म्यूजिकल नाईट से गुलाबी नगर की फिजाओं में सूफियाना इबादत और मस्ती का माहौल साकार हो उठा। मौका था मालवीय नगर स्थित छाबड़ा’ज ओल्ड टाउन की पहली वर्षगाँठ। इस दौरान सब्रिज़्म बैंड की रंगारंग परर्फोमेंस ने देर रात तक जयपुरवासियों को बंधे रखा। इस मौके पर सूफ़ी गायक तौफीक साबरी ने अपनी दिलकष आवाज में तेरी दीवानी, कुन फ़या कुन, सैंया, सानू इक पल चैन ना आये जैसे गाने सुनाकर ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमने को मजबूर हो गए। इस मौके पर राजधानी जयपुर के जाने माने गणमान्य लोगों ने शिरकत की। रेस्टोरेंट के डायरेक्टर धर्मेंद्र छाबड़ा, आभा छाबड़ा, विपिन अग्रवाल और नलिन छाबड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

धर्मेंद्र छाबड़ा ने बताया कि छाबड़ा’ज ओल्ड टाउन ने अपनी सफलता की पहली वर्षगाँठ अपने ग्राहकों को समर्पित सूफ़ीयाना संगीत की शाम के साथ मनाई। जिसमें उपस्थित सभी मेहमानों ने स्वादिष्ट खाने के साथ सूफ़ीयाना गीत संगीत का लुफ्त उठाया। स्वादिष्ट खाने के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज करने वाला छाबड़ा’ज रेस्टोरेंट जो पिछले 26 वर्षों से स्वादिस्ट भोजन के लिए जाना जाता है, अब ओल्ड टाउन भी मनपसंद जायकेदार के लिए हर व्यक्ति की जुबान पर चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

वहीं डायरेक्टर, विपिन अग्रवाल ने बताया कि हम अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से ग्राहकों के बीच पिछले दो दशक से अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं और समय समय पर वैरायटी ऑॅफ फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की भरपूर कोशिश करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here