Home बिजनेस बैंक ऑफ इंडिया की 666 दिन की आकर्षक रिटर्न वाली सावधि...

बैंक ऑफ इंडिया की 666 दिन की आकर्षक रिटर्न वाली सावधि जमा का शुभारंभ

0

मुंबई, 04 जून, 2024 : भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में एक, बैंक ऑफ इंडिया ने “666 दिन – फिक्स्ड डिपॉजिट” लॉन्च किया है, जो 2.00 करोड़ रुपये से कम की जमा राशियों पर 666 दिनों के लिए अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.95% प्रति वर्ष तक की अत्यंत आकर्षक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।  इस “666 दिन – सावधि जमा” पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% प्रति वर्ष मिलेगा एवं अन्य को 7.30% प्रति वर्ष तक का उच्चतम ब्याज मिलेगा । सभी नागरिक बैंक ऑफ इंडिया की “666 दिन – सावधि जमा” खाता खोलकर इस आकर्षक निवेश के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 2.00 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए इच्छुक खुदरा ग्राहकों के लिए यह सावधि जमा, आकर्षक ब्याज के साथ बैंक की सर्वश्रेष्ठ वित्तीय उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है। संशोधित ब्याज दरें रुपये में घरेलू, एनआरओ और एनआरई सावधि जमा के लिए लागू हैं जो 01.06.2024 से प्रभावी हैं। सावधि जमा पर ऋण और समय पूर्व निकासी की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक 666 दिनों की सावधि जमा खोलने के लिए किसी भी बैंक ऑफ इंडिया शाखा में संपर्क कर के या बी ओ ई ओमनी निओ  ऐप/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हुये खाता खोल सकते हैं ।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version