जोधपुर के जीत यूनिवर्स में हुआ आयोजन
जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ जीत यूनिवर्स में ‘अंडर 25 समिट’ का आयोजन किया गया। यह देश के सबसे बड़े यूथ फेस्ट में से एक प्रमुख फेस्ट है, जिसमें 18 से 25 वर्ष की उम्र के सफल व प्रेरक युवाओं को मंच प्रदान किया जाता है। यहां के जेसीसी ऑडिटोरियम में ‘इन्वेस्ट इन यू’ थीम पर आयोजित इस समिट में कंटेंट क्रिएटर निश्चय वर्मा, म्यूजिशियन श्रेय शर्मा और कॉमेडियन प्रवित अरोड़ा करीब 800 स्टूडेंट्स से रूबरू हुए।
निश्चय वर्मा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप लाइफ में चाहे कुछ भी करो, लेकिन अपने इंटरेस्ट का काम जरूर करो। आप अभी यहां बीटेक कर रहे हो, यह अच्छी बात है, लेकिन साथ में अपनी रुचि को भी समय दो, ताकि आपकी डिग्री के साथ लाइफ में आपका हुनर भी बरकरार रह सके। इसी संदर्भ में निश्चय ने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने भी बीटेक की है, लेकिन मेरी रुचि कंटेंट में थी, जिसे मैंने समय दिया और आज यही मेरी पहचान बन चुकी है। निश्चय ने रीयल लाइफ पर आधारित और स्वयं का लिखा गीत ‘इंट्रोवर्ट हूं’ गाकर उपस्थित स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया।
कॉमेडियन प्रवित ने स्टूडेंट्स के साथ सीधा इंटरेक्शन करते हुए मजेदार सवाल—जवाब किए और कॉलेज लाइफ पर आधारित कई जोक्स सुनाकर युवाओं का भरपूर मनोरंजन किया। म्यूजिशियन श्रेय शर्मा ने भी कुछ गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। समिट के दौरान स्टूडेंट्स के लिए डांस सहित कई फन एक्टिविटीज आयोजित की गई, जिनके विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिट की शुरुआत में अंडर 25 समिट के आयोजकों ने इस समिट के बारे में बताया कि बेंगलुरु से शुरू हुए इस सफर के जरिए देशभर के कॉलेज व यूनिवर्सिटीज को जोड़ा जा रहा है।