दिव्यराष्ट्र, चित्तौड़गढ़: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, क्षमता के हिसाब से भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह ने न्युवोको के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से ग्राम उंखलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन श्री नीरज आचार्य, यूनिट हेड, चित्तौड़ सीमेंट प्लांट के मार्गदर्शन में किया। इसका मुख्य उद्देश्य आस-पास के गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को रोचक और सार्थक तरीके से जोड़ते हुए ओजोन और उसके महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री नीरज आचार्य, प्लांट हेड, चित्तौड़ सीमेंट प्लांट ने कहा “न्युवोको में, हम यह मानते हैं कि वास्तविक प्रगति अगली पीढ़ी में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना जगाने में ही है। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर, हमारे संयंत्र के आसपास के गांवों के छात्रों के साथ मिलकर इस दिवस को मनाने का अवसर मिला, जिसमें हमने युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस प्रकार की पहलें न केवल ज्ञान का प्रसार करती हैं, अपितु हमारे समुदायों के लिए एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य का निर्माण भी सुनिश्चित करती हैं।“
इस कार्यक्रम के दौरान संयंत्र के पर्यावरण प्रमुख द्वारा ओजोन की उपस्थिति और उसके महत्व के बारे में चर्चा की, साथ ही यह भी बताया कि हमारे वायुमंडल में मौजूद ओजोन परत का क्षरण किस प्रकार हो रहा है और हम किस तरह के कदम उठाकर इसे रोक सकते हैं।