जयपुर, दिव्य राष्ट्/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के उड़ान एयरोमॉडलिंग क्लब ने गत दिनों एमएनआईटी में आयोजित ‘स्फिंक्स 2025’ में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर कुल 50 हजार रुपए के पुरस्कार जीते। क्लब ने यहां एयरोक्वेस्ट प्रतियोगिता में अपने टेक्निकल इनोवेशन के दम पर सभी टॉप—5 स्थान अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में देशभर से शामिल हुई टीमों के साथ उड़ान क्लब के सुमित डबराल, निहाल मिश्रा, अश्विनी शर्मा, गर्वित शर्मा और ध्रुव सराफ की पांच टीमों ने अपने आरसी प्लेन के साथ भाग लिया।
प्रथम राउंड में सभी प्रतिभागियों को इनसाइड व आउटसाइड लूप, इमेलमन टर्न और इनवर्टेड फ्लाइट जैसे स्टंट करने थे। इसके पॉइंट्स के आधार पर इन टीमों ने सैकंड राउंड में एंट्री की। इस पेलोड ड्रॉप और लैंडिंग राउंड में प्रतिभागियों को आरसी प्लेन के जरिए कुछ वजन उठाकर उड़ना था, जिसे एक निश्चित ऊंचाई से नीचे गिराना भी था। उड़ान क्लब के सदस्यों ने इसमें भी बेहतरीन प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इसके आधार पर उड़ान एयरोमॉडलिंग क्लब की टीम क्लाउड चेजर्स को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि ग्लाइड रेंजर्स द्वितीय, एवियोनिक स्काईलार्क्स तृतीय, प्रोप एक्स चतुर्थ और एयरो केके टीम पांचवें स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि उड़ान न सिर्फ राजस्थान का, बल्कि अब देश का भी प्रमुख एयरोमॉडलिंग क्लब बन चुका है और इसने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई उपलब्धियां अपने नाम की है। क्लब की ओर से स्कूलों व कॉलेजों में ड्रोन, एयरोमॉडलिंग, थ्रीडी प्रिंटिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों पर वर्कशॉप आयोजित की जाती है।