जयपुर, दिव्यराष्ट्र/अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की दो दिवसीय एजीएम तैयारी बैठक स्वास्तिक भवन अम्बाबाड़ी जयपुर में संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल मांधाता वाईएसएम,वीएसएम के सानिध्य में तथा परिषद के राजस्थान प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर वीएसएम की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक संपन्न हुईं। परिषद के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता एयर वेटरन एवं अधिवक्ता ब्रजेश शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में आगामी दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु रणनीतिक रूपरेखा तैयार की गई। इस तैयारी बैठक में जयपुर प्रांत अध्यक्ष एयर कमोडोर चंद्रमौली वीएसएम,जोधपुर प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल एन एस राज पुरोहित,चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष कमोडोर अंशुमन दत्त,कमांडर बनवारी लाल के अलावा इन प्रांतों के सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों ने सहभागिता की इनके अलावा प्रियंका चौधरी एवं लेफ्टिनेंट कर्नल रानू राजपुरोहित तथा एक सौ पच्चीस सदस्यों की उपस्थिति रही।
संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल मांधाता सिंह ने अपने उद्बोधन कहा कि आगामी अधिवेशन को सफल एवं अभूतपूर्व बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है तथा राजस्थान में आप्त वाक्य पधारो म्हारे देश के अनुरूप ही इसे यादगार बनाना हैं। राजस्थान प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने अपने आजपूर्ण उद्बोधन में सभी प्रांत अध्यक्षों,सचिवों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में अभी से एकजुटता से लग जाने का आह्वान किया। संचालन जूनियर वारंट ऑफिसर डाल सिंह ने किया।