– इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 821 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री
जयपुर, दिव्यराष्ट्र:/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में शनिवार को दीक्षांत समारोह का द्वितीय चरण आयोजित किया गया। साउथ वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी ने समारोह की अध्यक्षता की।
समारोह में 821 स्टूडेंट्स को डिग्री से नवाजा गया, जिनमें 352 बीबीए, 184 एमबीए, 52 बीएससी, 34 बीए और 30 बीकॉम डिग्री शामिल थीं।
समारोह में इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के तौर पर एबी इनबे़व में पीपल कॉरपोरेट के एसोसिएट डायरेक्टर सिद्धार्थ सावंत, सीकेए बिड़ला समूह के आईआईएमएस में एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेशन हेड विनोद कृष्णन, ट्रोपोलाइट फूड्स वाइस प्रेसिडेंट और एचआर हैड आईवीएस रंगनाथ को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) द्वारा सम्मानित किया गया।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी ने स्वागत भाषण देते हुए यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। यूनिवर्सिटी की प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. चांदनी कृपलानी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भारत ग्लोबल मंच पर सशक्त भूमिका निभा रहा है और स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने युवाओं को नए विचारों, तकनीक और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनेगा।”
अंत में रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र सोमवंशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।