बॉयज में जयपुर और गर्ल्स में नागौर की टीम बनी चैंपियन
जयपुर, 30 दिसंबर:/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट फ्लैग फुटबॉल चैंपियनशिप-2025-26 आयोजित की गई। प्रतियोगिता का यह तृतीय संस्करण था, जिसमें 16 जिलों के 200 प्लेयर शामिल हुए। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर ग्रिड आयरन इन इंडिया (बीसीजीआई) की ओर से इसकी मेजबानी की गई। लीग मैचों के आधार पर बॉयज कैटेगरी का फाइनल जयपुर व हनुमानगढ़ के बीच खेला गया। इसमें 33-18 के स्कोर से जयपुर टीम विजेता रही। चित्तौड़गढ़ टीम तृतीय स्थान पर रही।
नागौर व जयपुर के बीच खेला गया गर्ल्स श्रेणी का फाइनल पूरी तरह से एकतरफा रहा, जिसमें नागौर 12-0 से विजयी रही। बारां की टीम तृतीय स्थान पर रही। चैंपियनशिप का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार बॉयज में जयपुर के माधवेन्द्र सिंह को और गर्ल्स में नागौर की मुस्कान को प्रदान किया गया। समापन समारोह में बीसीजीआई के मोहित सिंह राजावत, एबीवीपी के अश्विनी शर्मा व योगेश दुबे तथा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू डॉ. राकेश गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जयपुर के शुभम सिंह भाटी व नागौर की रचना को बेस्ट क्वार्टरबैक प्लेयर, जयपुर के बृजमोहन व कविता मीणा को बेस्ट ऑफेंसिव प्लेयर तथा जयपुर के कुशाल सैनी व नागौर की सुहाना के बेस्ट डिफेंस प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।