– कैंपस बना स्टूडेंट्स के इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और क्रिएटिविटी का मंच
जयपुर, 20 जनवरी:/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की ओर से एक दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट 2025 का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से कैंपस इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और क्रिएटिविटी के जीवंत केंद्र में परिवर्तित हो गया। फेस्ट में बीबीए व एमबीए स्टूडेंट्स ने अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से अपने प्रबंधकीय कौशल का प्रदर्शन किया।
क्लार्क्स ग्रुप के एचआर के एसोसिएट डायरेक्टर चेतन शर्मा इसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने स्टूडेंट्स के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और उद्यमिता की भावना की सराहना की। शर्मा ने आज के प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट माहौल में व्यावहारिक अनुभव, नेतृत्व और अनुकूलन क्षमता के महत्व पर जोर दिया।
फेस्ट के मुख्य आकर्षण के तौर पर यहां 90 अनोखी थीम वाली स्टॉल्स लगाई गई। प्रत्येक स्टॉल एक अलग व्यावसायिक विचार और रचनात्मक अवधारणा को दर्शा रही थी। इन पर खानपान के सामान, गेम्स, वस्त्र, एक्सेसरीज, क्रोशिया उत्पाद, हस्तनिर्मित व कलात्मक शिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए। साथ ही हस्तनिर्मित आभूषण, कस्टम पोर्ट्रेट, कैनवा-डिजाइन किए गए रचनात्मक उत्पाद और कारीगरी की वस्तुएं भी आकर्षण का केंद्र रही, जो स्टूडेंट्स के इनोवेशन व कलात्मक कौशल को दर्शाने के लिए पर्याप्त थीं। फेस्ट के दौरान फैकल्टी व स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी सुविधा भी उपलब्ध रही।
फेस्ट की थीम की विविधता और मौलिकता ने स्टूडेंट्स को मार्केटिंग, ब्रांडिंग, कस्टमर कनेक्ट और संचालन प्रबंधन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया। यह फेस्ट समग्र शिक्षा के प्रति पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता का प्रमाण था, जो स्टूडेंट्स को इनोवेटिव, आत्मविश्वासी और उद्योग के लिए तैयार मैनेजमेंट प्रोफेशनल बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।