भवानीमंडी: दिव्यराष्ट्र/ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए झालावाड़ जिले के शिक्षक राजेश कुमार शर्मा को शिक्षा सागर फाउंडेशन मध्यप्रदेश के द्वारा 02 फरवरी 2025 को धानोदा राजगढ़ मध्यप्रदेश में आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। वे ब्लॉक भवानीमंडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में कार्यरत हैं।| शर्मा को यह सम्मान हजारीलाल दांगी विधायक, पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्य मिश्रा , राष्ट्रीय शिक्षा सागर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश भाई प्रजापति महेश कुमार त्रिवेदी फाउंडेशन के मध्यप्रदेश प्रान्त प्रभारी एवं हंसा पाटीदार ने प्रदान किया ।
राजेश शर्मा ने विद्यालय में नामांकन वृद्धि के साथ साथ आनंददायी शिक्षण हेतु शिक्षण सहायक सामग्री बनाई जिसका उपयोग वे शिक्षण के दौरान कक्षा कक्ष में करते हैं। खेल खेल में पढ़ाई के साथ वे बाल कविताओं से शिक्षण को रुचिकर बनाते हैं।अभिभावक सम्पर्क सतत रूप से करते हैं।
इस कार्यक्रम मेँ 18 राज्यों के 221 शिक्षक सम्मानित हुए ।