नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*: मणिपाल में टी ए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने पीपल बिजनेस कंसल्टिंग के साथ मिलकर टी ए पाई यंग एचआर लीडर अवॉर्ड्स 2025 के टॉप 75 फाइनलिस्ट्स की लिस्ट जारी की है। यह अवॉर्ड्स ग्रेट मैनेजर अवॉर्ड्स के प्रमुख सेगमेंट का हिस्सा हैं। इस पहल का उद्देश्य उन भावी एचआर लीडर्स की पहचान करना और उन्हें सशक्त बनाना है, जो नवाचार और नेतृत्व के माध्यम से भारत में कार्य के भविष्य को आकार दे रहे हैं। ग्रेट मैनेजर अवॉर्ड्स को पीपल बिजनेस ने शुरू किया है। यह एक सम्मानजनक राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म है जो तीन मुख्य कैटेगरी में लीडरशिप की उत्कृष्टता को पहचानता और सम्मानित करता है: ग्रेट मैनेजर्स के साथ टॉप 50 कंपनियां, टॉप 100 ग्रेट मैनेजर्स, और टॉप 30 यंग एचआर लीडर्स। इस साल पूरे भारत से 1,500 से ज्यादा नामांकन आए थे। कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, 75 उत्कृष्ट एचआर प्रोफेशनल्स का चयन किया गया है।
ओरिएंटेशन सेशन की शुरुआत पीपल बिजनेस के कंट्री हेड-ग्रेट मैनेजर अवॉर्ड्स, राहुल महाजन के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भारत के भविष्य के एचआर लीडर्स को पहचानने और विकसित करने के लिए बनाया गया है, जो आने वाले समय में बड़े संगठनों के सीएचआरओ बनकर उनके प्रदर्शन और सफलता में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।पीपल बिजनेस के सीईओ डॉ. संदीप कृष्णन ने इस पहल के मकसद और सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, इस प्रोग्राम का उद्देश्य केवल इतना है कि एचआर प्रोफेशनल्स का एक ग्रुप बनाया जाए, जो हमारे प्रोफेशन का भविष्य विकसित कर सके। टी ए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में पीआर एंड ब्रांडिंग की चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ. जयंती थनिगन ने जिम्मेदार और सक्षम लीडर्स तैयार करने के टीएपीएमआई के विजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, टीएपीएमआई में हम सिर्फ मैनेजर्स नहीं बना रहे, अपितु जिम्मेदार लीडर्स तैयार कर रहे हैं। पीपल बिजनेस के साथ पिछले आठ सालों की हमारी पार्टनरशिप ने हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है कि हम सक्षमता को दया के साथ जोड़ने वाली लीडरशिप विकसित करें। टीएपीएमआई का एमबीए-एचआरएम ग्रेट मैनेजर अवॉर्ड्स के विजन से पूरी तरह मेल खाता है।वेदांता ग्रुप के सीनियर एचआर लीडर डॉ. प्रवीण पुरोहित जो जीएमए के लंबे समय से जूरी मेंबर हैं ने भी सत्र को सार्थक दिशा दी। उन्होंने बताया अब एचआर लीडर्स को संगठन डिज़ाइन, टैलेंट मोबिलिटी, रिवॉर्ड्स और टैलेंट असेसमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी एकीकरण पर ध्यान देना होगा।आने वाले हफ्तों में, फाइनल राउंड के लिए चुने गए पार्टिसिपेंट्स विभिन्न जूरी मेंबर्स के साथ मूल्यांकन और बातचीत से गुजरेंगे। यह सब 3 दिसंबर 2025 को ग्रेट मैनेजर अवॉर्ड्स सेरेमनी में टॉप 30 यंग एचआर लीडर्स की घोषणा के साथ खत्म होगा।