
दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: देशभर में एक लाख से अधिक होटलों और पाँच लाख रेस्टोरेंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले, फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने हाल ही में श्री सुरेंद्र कुमार जायसवाल को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री जायसवाल इससे पहले होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया (एचआरएएनआई) और उत्तर प्रदेश होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (यूपीएचआरए) के अध्यक्ष रह चुके हैं।
अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद, श्री जायसवाल ने भारत के आतिथ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने की अपनी दृष्टिकोण को साझा किया, जिसमें उन्होंने निष्पक्षता, सतत विकास और समावेशिता पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि एफएचआरएआई सरकार और नियामक संस्थाओं के साथ मिलकर अनुपालन प्रक्रियाओं को सरल बनाने, संचालन को सुगम करने और छोटे-बड़े सभी होटलों व रेस्टोरेंट्स में जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री जायसवाल ने कहा, “हमारा उद्योग समुदायों और अवसरों पर आधारित है। हमारे सदस्यों के सहयोग से हम आतिथ्य क्षेत्र को न केवल प्रतिस्पर्धी और कुशल बना सकते हैं, बल्कि इसे समावेशी और जिम्मेदार भी बना सकते हैं।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र भारत सरकार के 2030 तक पर्यटन का योगदान जीडीपी के 10% तक पहुँचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह लक्ष्य हाल ही में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा भी दोहराया गया था। एफएचआरएआई इस दिशा में घरेलू पर्यटन को सशक्त बनाने, मेट्रो शहरों के बाहर सेवाओं के विस्तार और टियर-2 व टियर-3 शहरों में निवेश को प्रोत्साहित करने के माध्यम से योगदान देने का प्रयास करेगा।