मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/ छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन तथा डिज़ाइन एंड आर्ट्स विभाग ने सोनी इंडिया प्रा. लि. के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला “सिने टेक कनेक्ट का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक फिल्म निर्माण तकनीक, कैमरा संचालन और क्रिएटिव विज़ुअलाइज़ेशन की जानकारी प्रदान करना था।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर.पी. शर्मा, दोनों विभागों के अध्यक्ष और सोनी इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
तकनीकी सत्रों का संचालन सोनी इंडिया के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने किया। उन्होंने छात्रों को फिल्म निर्माण की नवीन तकनीकों, कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग सेटअप, कैमरा एंगल और फ्रेमिंग की व्यावहारिक ट्रेनिंग दी। छात्रों को सोनी अल्फा और सिने प्रो सीरीज़ के हाई-एंड कैमरों के साथ हैंड्स-ऑन अनुभव भी मिला। सोशल मीडिया और न्यू मीडिया के जमाने में मोबाइल या कैमरे के माध्यम से कंटेंट क्रिएशन, फिल्ममेकिंग, वीडियो प्रोडक्शन, डॉक्यूमेंट्री, यूट्यूब और डिजिटल मीडिया में बेहतर करियर अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को आधुनिक उपकरणों की समझ, तकनीकी आत्मविश्वास और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता प्रदान करते हैं। सोशल मीडिया और न्यू मीडिया के जमाने में मोबाइल या कैमरे के माध्यम से कंटेंट क्रिएशन के अनगिनत अवसर मौजूद हैं। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को आधुनिक उपकरणों की समझ, तकनीकी आत्मविश्वास और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रभावी रूप से काम करने की क्षमता प्रदान करते हैं।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने फिल्म निर्माण, विज़ुअल मीडिया और करियर अवसरों से जुड़े प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
संस्था के रजिस्ट्रार प्रो. आर.पी. शर्मा ने कहा कि “सोनी जैसे उद्योग जगत के अग्रणी संस्थान के साथ यह सहयोग छात्रों को सिद्धांत के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देने में बेहद उपयोगी साबित हुआ है।”