-प्रोफेसर नंदकिशोर पांडे बोले – “विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर बढ़ें, सफलता स्वयं मिल जाएगी”
-आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने की घोषणा – कॉलेज में लगेंगी आरएएस व आईएएस की विशेष क्लासेस
जयपुर, 31 अक्टूबर। \एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बनीपार्क में शुक्रवार को ओरिएंटेशन कम फ्रेशर्स पार्टी (पुरस्कार वितरण) समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नवागंतुक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रतिभा प्रदर्शन से सबका मन मोहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, बगरू जयपुर तथा जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलगुरु प्रोफेसर नंदकिशोर पांडे थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, जबकि सारस्वत अतिथि के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एवं महाराजा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जी.पी. सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एवं
मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर आर.एन. शर्मा, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, जयपुर के सहायक निदेशक प्रोफेसर राम मूर्ति मीणा तथा एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल के प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पारीक, एसएसजी पारीक कॉलेज एवं संबद्ध शिक्षण संस्थान के संयुक्त सचिव गौरव पारीक और एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बनीपार्क प्राचार्य प्रो. (डॉ. ) प्रमिला दुबे
उपस्थित रहे।
-अपने भीतर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर
मुख्य अतिथि प्रोफेसर नंदकिशोर पांडे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर लगन और अनुशासन से आगे बढ़ने वाला विद्यार्थी निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता है।
आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा कठिन नहीं, बल्कि सही दिशा में निरंतर प्रयास आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि –
“एसएसजी पारीक कॉलेज में आरएएस और आईएएस की तैयारी हेतु विशेष क्लासेस आयोजित की जाएंगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन का प्रस्ताव प्राप्त होते ही वरिष्ठ आरएएस अधिकारी स्वयं मार्गदर्शन देंगे।”
“विद्यार्थियों में है असीम संभावनाएं”
कार्यक्रम के अन्य अतिथि
प्रोफेसर जी.पी. सिंह, प्रोफेसर आर.एन. शर्मा, प्रोफेसर हेमंत पारीक और प्रोफेसर राम मूर्ति मीणा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं; बस उन्हें सही दिशा और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
इससे पूर्व एसएसजी पारीक कॉलेज एवं शपथ शिक्षण संस्थान के संयुक्त सचिव गौरव पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्था की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
“यह शुरुआत नहीं, एक नई उड़ान का आरंभ है” – प्राचार्य दुबे
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ. ) प्रमिला दुबे ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यह अवसर केवल एक औपचारिक शुरुआत नहीं, बल्कि नई सोच, नए संकल्प और नए सपनों की उड़ान का आरंभ है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में बी.एड. का 62वां, एम.एड. का 31वां, डी.एल.एड. का 20वां तथा इंटीग्रेटेड बी.ए./बी.एस.सी. बी.एड. का 9वां सत्र संचालित हो रहा है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा —
“ज्ञान विनम्रता से महान बनता है, संस्कार चरित्र को ऊँचाई देता है और संकल्प सफलता की नींव रखता है। हमारा ध्येय है — ‘विद्यार्थी को रोजगार नहीं, योग्य और समर्थ बनाना; डिग्री नहीं, दृष्टि देना।’”