Home एंटरटेनमेंट ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में शील वर्मा दिखे बबलू के...

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में शील वर्मा दिखे बबलू के नए अवतार में

0

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: कहते हैं एक कलाकार अपने किरदारों के ज़रिए कई ज़िंदगियाँ जीता है और शील वर्मा के लिए यह बात बिल्कुल सच साबित हो रही है। शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में हाल ही में जयवीर की अकस्मात मौत होने से दर्शकों का दिल टूट गया, जिसके बाद अब उन्हें जल्द ही एक बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है। जी हाँ, खबर यह है कि शो में शील वर्मा की एक बार फिर एक नए अवतार में वापसी हो रही है। इस बार वे जयवीर के शांत और गंभीर स्वभाव से बिल्कुल उलट बबलू के नए रूप में नज़र आएँगे।

शील वर्मा मुस्कुराते हुए बताते हैं , “एक ही शो में दो बिल्कुल अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जयवीर का किरदार शाही, गंभीर और शांत स्वभाव का था, लेकिन बबलू का किरदार एकदम उल्टा है। उसका स्वभाव मज़ेदार, फुल एनर्जी से भरपूर है और सबसे बड़ी बात कि वह हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त है। भले ही बबलू पेशे से चोर है, लेकिन वह बहुत चालाक और विनम्र इंसान है। उसकी सोच है कि औरतें मर्दों से कमजोर होती हैं।”

अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए शील कहते हैं , “मैंने अपने किरदार बबलू के लिए अपना पूरा लुक बदल दिया है। बाल कटवाए, नए तरह के कपड़े पहने, जो जयवीर से बिलकुल अलग हैं। छोटी-छोटी चीज़ें, जैसे बाली और ब्रेसलेट भी पहने जो इस किरदार को उभारने में मदद करते हैं। बबलू का किरदार निभाना बहुत ही मज़ेदार है। उसकी ऊर्जा मुझे जोश से भर देती है। मैं बहुत उत्साहित हूँ यह देखने के लिए कि दर्शक बबलू को कितना पसंद करते हैं, क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को बबलू जरूर पसंद आएगा।”

अब जब चैना, बबलू को हवेली में जयवीर बनाकर लाती है, तो कहानी में हँसी और मस्ती के साथ हवेली में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ऐसे में जानना दिलचस्प होगा कि क्या बबलू सच में वैसा ही है, जैसा वह दिखता है? या फिर उसके पीछे भी कोई राज़ छिपा है?

अधिक जानने के लिए देखिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version