छात्रों के नेतृत्व में एक दिन में 50,000 पौधे लगाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास, देश भर में लगाए जाएंगे 10 लाख पेड़
नई दिल्ली दिव्यराष्ट्र*:/ रयान ग्रुप ने रोटरी क्लब के साथ साझेदारी में अपनी महत्वाकांक्षी हरित पहल की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। द्वारका के यशोभुमि कन्वेन्शन सेंटर स्थित ब्रह्मकाल हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सीईओ, रयान पिंटो, रोटरी इंटरनेशनल के प्रेज़ीडेन्ट, फ्रांसेस्को अरेज़ो, रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर एफएलटी लेफ्टिनेन्ट आरटीएन केपी नागेश तथा रविशंकर डाकोजु, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट (बैंगलोर) की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर ऐतिहासिक वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्देश्य एक ही दिन में 50,000 पौधे लगाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। इसका बड़ा लक्ष्य देश भर में रयान के छात्रों के नेतृत्व में जून 2026 से मई 2027 के बीच 10 लाख पौधे लगाना है।
ग्रुप के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बात करते हुए रयान पिंटो, सीईओ, रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने कहा, ‘‘हम रयान ग्रुप के 50 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा के लिए आभारी हूं। इस उपलब्धि के तहत हम अपने संस्थापकों डॉ ए.एफ. पिंटो एवं डॉ मैडम ग्रेस पिंटो के विज़न को दोहराना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे 12 कोर मूल्यों के तहत पर्यावरण की देखभाल को महत्व दिया। रोटरी क्लब के साथ हमारी साझेदारी स्थायित्व एवं संरक्षण के लिए हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से हम छात्रों को धरती के सक्रिय संरक्षक बनने के लिए प्रेरित करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरित दुनिया के निर्माण में योगदान दे सकेंगे।”
यह ऐतिहासिक उपलब्धि स्थायित्व, पर्यावरण शिक्षा एवं सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने की रयान इंटरनेशनल और रोटरी क्लब की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी इंटरनेशनल के प्रेज़ीडेन्ट, फ्रांसेस्को अरेज़ो ने कहा, ‘‘रोटरी क्लब के लिए गर्व की बात है कि इसे रयान ग्रुप के साथ साझेदारी का मौका मिला है। हमें यह देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि कैसे बच्चे धरती के संरक्षण का नेतृत्व कर सकते हैं। एक ही दिन में 50,000 पौधे लगाकर और देश भर में 10 लाख पौधों के लक्ष्य तक पहुंच कर हम न सिर्फ रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, बल्कि ऐसे भविष्य की जड़ें बोना चाहते हैं, जो हरित एवं अधिक एकजुट होगा। रोटेरियन्स एवं युवा लीडर्स के रूप में इस नेक काज के लिए काम करते हुए, हम अपने समुदायों को सशक्त बनाने और प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं।’’
रोटरी और रयान के बीच यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण पहल डाकोजु धन्यवाद के माध्यम से पहले से मजबूत रूप ले चुकी है, जिसके तहत बैंगलुरू, पुणे और हैदराबाद के रयान स्कूलों में 2000 से अधिक फल वाले पेड़ लगाए गए थे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को शामिल करने तथा स्थायित्व एवं सामुहिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को दर्शाती है।
इसका उद्देश्य छात्रों को बड़े पैमाने के वृक्षारोपण अभियान के साथ जोड़कर उन्हें पर्यावरण के प्रति सजग बनाना है। रिकॉर्ड बनाने के दायरे से बढकर यह पहल स्थायित्व को सुनिश्चित करेगी। यह इस अवधारणा को बढ़ावा देगी कि आज एक साथ मिलकर किए गए कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक स्वच्छ एवं हरित भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं। यह देश भर के स्कूलों को भी इसी तरह के प्रयासों के लिए प्रेरित करती है।