– पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने जीती पांच खेलों की विजेता ट्रॉफी
जयपुर, 26 दिसंबर:/ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीई) तथा पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा का इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में आरटीयू से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की टीमें शामिल हुई। फुटबॉल, अमेरिकन फुटबॉल व लॉन टेनिस प्रतियोगिताओं की मेजबानी पीसीई द्वारा और थ्रोबॉल व हैंडबॉल प्रतियोगिताओं की मेजबानी पीआईईटी द्वारा की गई।
इस टूर्नामेंट में पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थ्रोबॉल (महिला वर्ग व पुरुष वर्ग), अमेरिकन फुटबॉल (महिला वर्ग व पुरुष वर्ग) और हैंडबॉल (महिला वर्ग) की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम लॉन टेनिस (पुरुष वर्ग), थ्रोबॉल (पुरुष वर्ग) तथा अमेरिकन फुटबॉल (महिला वर्ग) की रनरअप रही। लॉन टेनिस (पुरुष वर्ग) में यूडी (आरटीयू-कोटा), हैंडबॉल व फुटबॉल (पुरुष वर्ग) में एसकेआईटी-जयपुर की टीम विजेता घोषित की गई।
आरटीयू कोटा के खेल अधिकारी एम. एम. अंसारी समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर अश्विनी लाटा के साथ विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अंसारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं स्टूडेंट्स में खेल भावना, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। अश्विनी लाटा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करना था।