
कुलगुरु ने स्वाधीनता दिवस पर विद्यार्थियों को दिया तोहफा
सीकर। , दिव्यराष्ट्र,पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने की।
समारोह में कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने विद्यार्थियों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब आज से ही माइग्रेशन प्रमाण पत्र और प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदन की सुविधा पूर्णतः ऑनलाइन उपलब्ध होगी। उन्होंने स्वाधीनता दिवस का तोहफा देते हुए कहा कि दस्तावेज सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थी 7 दिनों के भीतर अपना माइग्रेशन प्रमाण पत्र और प्रोविजनल डिग्री डाउनलोड कर सकेंगे। इस अवसर पर कुलगुरु ने विश्वविद्यालय के नवाचार और विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत कराया।
यह ऑनलाइन सुविधा वर्ष 2021 सत्र से प्रारंभ की गई है। यह सुविधा सत्र 2021–22, 2022–23, 2023–24 और 2024–25 के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजोर ने फहराया तिरंगा
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने तिरंगा फहराया। बाजोर ने कहा कि हमारे देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन शहीदो के परिजनों का हमें ध्यान रखना होगा।
समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ योग का आकर्षक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। विवि की कुलसचिव श्वेता यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. महेश चंद गुप्ता ने किया।
समारोह में विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. संजीव कुमार, उपनिदेशक (आईटी) पंकज मील, दौलतपुरा सरपंच दिनेश आर्य, समाजसेवी महेंद्र शर्मा, बनवारी लाल नेहरा, विवि के शिक्षक, विद्यार्थी और गांववासी उपस्थित थे।