जयपुर, दिव्यराष्ट्र*: ऐसे समय में जब स्टोरीटेलिंग तेजी से मुद्रित पृष्ठों से आगे बढ़ रही है, दुनिया के अग्रणी ऑडियो सीरीज़ प्लेटफ़ॉर्म पॉकेट एफएम ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) 2026 के साथ आधिकारिक स्टोरीटेलिंग पार्टनर के रूप में साझेदारी की है। यह साझेदारी पॉकेट एफएम के उस मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य तेज़ी से बढ़ती क्रिएटर इकॉनमी के केंद्र में लेखकों को रखना है, जहां कहानियाँ केवल लिखी और प्रकाशित ही नहीं की जातीं, बल्कि ऑडियो-फर्स्ट फॉर्मैट्स के ज़रिए उन्हें रूपांतरित, विस्तारित और मोनेटाइज़ भी किया जाता है।
अपनी भागीदारी पर बात करते हुए अजीत कुमार ने कहा, “जब मैंने लिखना शुरू किया था, तब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। ऐसे परिवेश से आने के कारण जहां अवसर सीमित थे, यह पल मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत है। पॉकेट एफएम ने मेरी आवाज़ पर भरोसा किया और मुझे देशभर के श्रोताओं तक पहुँचने का मंच दिया। अश्विन सांघी जी के साथ मंच साझा करना मेरे लिए विनम्रता और प्रेरणा, दोनों का अनुभव है। पॉकेट एफएम ने मुझे यह दिखाया कि आज के लेखक बड़े सपने देख सकते हैं, खुलकर प्रयोग कर सकते हैं और सफलता का असली अर्थ अपनी शर्तों पर तय कर सकते हैं।”
पॉकेट एफएम के एसवीपी और ब्रांड मार्केटिंग एंड पार्टनरशिप्स हेड, विनीत सिंह ने कहा, “पॉकेट एफएम में हम लेखकों के लिए एक मजबूत और समृद्ध समुदाय बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हमारी भागीदारी इसी राइटर-फर्स्ट सोच को दर्शाती है। हमें गर्व है कि हमारे लेखक अजीत कुमार मंच पर प्रख्यात लेखक अश्विन सांघी के साथ नज़र आएंगे, जो मौलिक स्टोरीटेलिंग की आवाज़ों को आगे बढ़ाने में हमारे विश्वास को और मज़बूत करता है।”
जेएलएफ 2026 में पॉकेट एफएम की मौजूदगी का केंद्र उसका राइटर्स बेनिफिट्स प्रोग्राम है—एक राष्ट्रीय पहल, जिसे उभरते स्टोरीटेलर्स की खोज, मार्गदर्शन और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत पॉकेट एफएम ऐप पर विभिन्न राइटिंग कॉन्टेस्ट आयोजित किए जाते हैं, जिनमें प्रति कॉन्टेस्ट ₹1 लाख तक के कैश प्राइज़ दिए जाते हैं। ये कॉन्टेस्ट ऑपरेशन राइट नाउ, मैजिकल बीस्ट्स अकादमी और देवों की दस्तक जैसे हाई-कॉन्सेप्ट स्टोरीटेलिंग यूनिवर्स पर आधारित हैं, जो अर्थपूर्ण स्टोरीटेलिंग के अवसरों तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने के प्रति पॉकेट एफएम की प्रतिबद्धता को और मज़बूत करते हैं। लेखक ऐप डाउनलोड कर, ‘राइट’ टैब पर जाकर सीधे भागीदारी कर सकते हैं और तुरंत लिखना शुरू कर सकते हैं।
मंच के बाहर, पॉकेट एफएम फेस्टिवल में एक इंटरैक्टिव बूथ आयोजित करेगा, जहां उभरते लेखक सीधे टीम के साथ जुड़ सकते हैं, ऑडियो स्टोरीटेलिंग की कार्यप्रणाली को समझ सकते हैं और पॉकेट एफएम को-पायलट का लाइव डेमो अनुभव कर सकते हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में अपनी मौजूदगी के साथ, पॉकेट एफएम एक स्पष्ट संदेश दोहराता है: स्टोरीटेलिंग का भविष्य समावेशी, लेखक-नेतृत्व वाला और फॉर्मेट-निर्भर नहीं है—और इस परिवर्तन का नेतृत्व लेखक करेंगे।