???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: व्हिस्पर, टाइड और जिलेट जैसे विश्वसनीय ब्रांडों के निर्माता प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (P&G India) ने अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम पीएंडजी शिक्षा के माध्यम से वंचित समुदायों के बच्चों को सक्षमबनाने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है।
इस वर्ष भी पीएंडजी शिक्षा ने एक माह चलने वाले स्वयंसेवा अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कर्मचारी अपने कार्यस्थलों से आगे बढ़कर एनजीओ साझेदारों के सहयोग से शिक्षा समर्थित स्कूलों और समुदायों में छात्रों के साथ सार्थक समय बिताते हुए योगदान दे रहे हैं।
मार्गदर्शन, कौशल-साझाकरण और कहानी कहने के माध्यम से ये स्वयंसेवक बच्चों के सीखने की क्षमता और सीखने के अंतराल को दूर करने में मदद कर रहे हैं,और यह प्रदर्शित कर रहे है कि स्थायी परिवर्तन की शुरुआत मानवीय संपर्क से होती है।
इस वर्ष भारतभर में सैकड़ों कर्मचारी कार्यान्वयन संगठनों के साथ साझेदारी में पीएंडजी शिक्षा से जुड़े समुदायों में संरचित लर्निंग मॉड्यूल्स का संचालन कर रहे हैं। इन मॉड्यूल्स का उद्देश्य छात्रों में आवश्यक जीवन कौशल और सीखने की प्रासंगिकता को सुदृढ़ करना है। इसमें भावनात्मक बुद्धिमत्ता के माध्यम से धैर्य, आत्मविश्वास, सहानुभूति और सामाजिक कौशल विकसित करना, ‘करियर अवेयरनेस फॉर द फ्यूचर’ के तहत बच्चों को विभिन्न पेशों से परिचित कराना और यह समझ बढ़ाना कि पीएंडजी जैसी कंपनी कैसे कार्य करती है, तथा पुराने लाभार्थियों के लिए व्यवहारिक सुझाव और मॉक इंटरव्यू जैसी ‘सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग’ प्रदान करना शामिल है।
भिवाड़ी में, कर्मचारियों ने Ibtada के सहयोग से संचालित लर्निंग सेंटर्स के युवा शिक्षार्थियों को भावनात्मक बुद्धिमत्ता से जुड़े कौशल सिखाने के लिए एक साथ भागीदारी की, ताकि वे अपने सपनों का पीछा करते हुए मानसिक व भावनात्मक रुप से संतुलित रह सके।