— मरू कोकिला सीमा मिश्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड से नवाजा जाएगा
जयपुर, दिव्यराष्ट्र:/ राजस्थानी कला, संस्कृति, भाषा और भोजन को बढ़ावा देने वाली 35 राजस्थानी विभूतियों को रीफा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड सेरेमनी रविवार को वैशाली नगर के शांति बाग में आयोजित की जाएगी। इसकी ट्रॉफी व पोस्टर का बुधवार को अनावरण किया गया। अवार्ड सेरेमनी के आयोजक नरेन्द्र सामोता और एसपी जोधा ने बताया की रीफा के तहत हम गत कई वर्षों से राजस्थान की मूल संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इसी के तहत विविध क्षेत्रों में राजस्थान के कला, संस्कृति, भाषा व पहनावा को बढ़ावा देने वाले 35 लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
मरू कोकिला के रूप में मशहूर राजस्थानी सिंगर सीमा मिश्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। पूर्व चिकित्सा मंत्री और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के हाथों विजेताओं को सम्मान दिया जाएगा। रीफा की सह—आयोजक पायल कुंभज ने बताया कि प्रोग्राम में बीकानेर का प्रसिद्ध बियर्ड ग्रुप भी प्रोग्राम में हिस्सा लेगा ।पद्मश्री विजेता सिंगर अली गोनी भी कार्यक्रम में अपनी परफार्मेंस देंगे। साथ ही राजस्थान की बहुचर्चित रानी पद्मावती का जौहर का प्ले भी मंचित होगा। आमिर खान की बहुचर्चित सुपरहिट मूवी दंगल के सांग ‘बापू सेहत के लिए हानिकारक है’ फेम सरवर सरताज भी जयपुरवासियों के समक्ष अपनी परफ़ॉर्मेंस देंगे।