न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड, भारत की भरोसेमंद बिल्डिंग मटेरियल कंपनी, ने न्युवोको ज़ीरो एम उन्नति ऐप को लॉन्च किया है। यह ऐप खास तौर पर इन्फ्लुएंसर कम्युनिटी के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कॉन्ट्रैक्टर, वॉटरप्रूफिंग एप्लीकेटर, टाइल एप्लीकेटर, राजमिस्त्री और पेंटर शामिल हैं, जो प्रोडक्ट को अपनाने और कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाकर कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाते हैं। डीलर, रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी अपने-अपने प्रोफाइल के जरिए इस ऐप को एक्सेस कर सकते हैं।
यह ऐप एक पूरा डिजिटल एक्सपीरियंस देता है, जिसमें आसानी से रिवॉर्ड रिडीम करना, रिवॉर्ड पॉइंट, इंसेंटिव और परफॉर्मेंस की रियल-टाइम ट्रैकिंग शामिल है। यह प्रोडक्ट की पूरी जानकारी और ऑफर, प्रोग्राम और नए प्रोडक्ट लॉन्च पर तुरंत अपडेट के साथ-साथ डायरेक्ट हेल्पलाइन और कॉल-सेंटर सपोर्ट भी देता है।
चिराग शाह, हेड, मार्केटिंग, इनोवेशन और सेल्स एक्सीलेंस, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने कहा कि, इन्फ्लुएंसर हमारी सफलता का एक अहम हिस्सा हैं और यह प्लेटफॉर्म उन्हें नाॅलेज, ट्रांसपेरेंसी और रियल-टाइम सपोर्ट देकर मजबूत बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। रिवॉर्ड, प्रोडक्ट की जानकारी और मदद को एक ही जगह पर लाकर, हम सहभागिता और एंगेजमेंट को मजबूत कर रहे हैं और एक ऐसा कनेक्टेड इकोसिस्टम बना रहे हैं जो इनोवेशन और कस्टमर-सेंट्रिसिटी के लिए न्युवोको के समर्पण को दिखाता है।
आगे चलकर, रिवॉर्ड कैटलॉग ऑप्शन, माइलस्टोन रिवॉर्ड, कंसिस्टेंसी रिवॉर्ड, मार्केट अडॉप्टर रिवॉर्ड और गेमिफिकेशन जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो प्लेटफॉर्म को नेक्स्ट-जेन एक्सपीरियंस में और बेहतर बनाएंगे।
न्युवोको ज़ीरो एम उन्नति ऐप प्रोजेक्ट डीईएन (डिजिटली इनेबल्ड न्युवोको) का एक अहम हिस्सा है, जो स्केलेबल प्लेटफॉर्म, कुशल ऑपरेशन और बेहतर स्टेकहोल्डर एक्सपीरियंस को इनेबल करके कंपनी के लॉन्ग-टर्म डिजिटल रोडमैप को मजबूत करता है। यह न्युवोको के डिजिटल टूल्स के बढ़ते हुए सेट को पूरा करता है, जिसमें न्युवो सेतु, ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म, घर बनाने में गाइडेंस के लिए न्युवो निर्माण, ट्रांसपेरेंट सप्लायर एंगेजमेंट के लिए सैप अरिबा शामिल हैं, जो न्युवोको की बड़ी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को मजबूत करते हैं।
यह ऐप अब नीचे दिए गए लिंक पर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैः
Google Play: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nuvuco.nuvuco_loyalty
iOS: https://apps.apple.com/in/app/nuvoco-zerom-unnati/id6755041717