जोधपुर, दिव्यराष्ट्र:/ जीत यूनिवर्स के एनसीसी कैडेट्स दस दिवसीय नेशनल ऑल इंडिया गर्ल्स हल्दीघाटी ट्रेकिंग कैंप में हिस्सा लिया। यह कैंप 21 से 30 नवंबर तक नाथद्वारा में आयोजित किया गया। कैडेट्स ने इसमें एएनओ लेफ्टिनेंट अनामिका चौधरी के नेतृत्व में हल्दीघाटी, श्रीनाथ मंदिर, फरारा मंदिर और राजसमंद झील सहित कई मुश्किल और सुंदर ट्रेक पूरे किए।
इसके तहत रोजाना की गई ट्रेकिंग से कैडेट्स के लिए यह कैंप फिजिकल फिटनेस, स्टैमिना और एंड्योरेंस बढ़ाने में सहायक साबित हुआ। साथ ही अनुशासन, टीमवर्क और टाइम मैनेजमेंट में भी सुधार हुआ। वास्तविक बाहरी हालात में लीडरशिप क्वालिटी और फैसले लेने के कौशल में इजाफा हुआ और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में जानकारी मिली। मानसिक मजबूती और स्वयं को मुश्किल माहौल में ढालने की क्षमता बढ़ी। अन्य संस्थानों के कैडेट्स के बीच रहने से व्यक्तिगत विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने और नेटवर्किंग बढ़ाने के अवसर भी प्राप्त हुए।