
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को जयपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबको न्याय देने के लिए और समाज के हर वर्ग का विकास करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होने कहा की केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से 25 करोड़ लोगो को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का प्रयास किया गया है । उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की 10 वर्षों की आर्थिक नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में इस वर्ष चौथे स्थान पर पहुँच गयी है।
उन्होने बताया कि इस साल वर्ष 2025-26 के केद्रीय बजट में अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए भारत 2% की बढ़ोतरी के साथ 1,68,478 करोड़ रुपए का आवंटन किया है, और पिछले साल के मुकाबले में इस साल के बजट में 2960 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वही अनुसूचित जनजाति के लिए इस वर्ष 2025-26 में 1,29,249.75 करोड़ का आबंटन किया है। पिछले साल के मुकाबले में इस साल के बजट में 4,340.8 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होने बताया की प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत देशभर में 55 करोड़ 69 लाख से अधिक खाते खोले गए है। और राजस्थान में 3 करोड़ 71 लाख से अधिक खाते खोले गए है। प्रधान मुद्रा योजना के अंतर्गत 53 करोड़ 85 लाख से अधिक लोगो को 3432470 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए है। वही राजस्थान में 2 करोड़ 30 लाख 67 हज़ार लोगो इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुये है जिन्हे अब तक 181180 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत देशभर में 10 करोड़ 33 लाख कनेक्शन आवंटित किए गए है। जबकि राजस्थान में 73 लाख 81 हज़ार कनेक्शन आवंटित किए गए है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 4 करोड़ लोगो को मकान मिल चुके है। उन्होने बताया की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष भारत योजना) में 9 करोड़ 62 लाख से अधिक लोगो ने इसका लाभ लिया है वही राजस्थान में 2018 से 2025 तक 73 लाख से अधिक लोगो को इस योजना का लाभ मिला है।