कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को किया समाधान को लेकर निर्देशित
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भाग लेकर आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस जनसुनवाई के माध्यम से उन्होंने जनसमस्याओं को न केवल गंभीरता से सुना, बल्कि त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और आमजन की सेवा ही हमारा मूल लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए हम जनसुनवाई को एक संवाद और समाधान की सशक्त प्रक्रिया बना रहे हैं। भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनकल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता ही उसे विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनाती है। संगठन और सरकार के समन्वय से ही जनविश्वास मजबूत होता है।
कृषि और किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रहते हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के किसानों की समस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के उत्थान के लिए देश में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं – चाहे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष ₹6,000 की सहायता हो, फसल बीमा योजना का विस्तार, या ई-नाम के माध्यम से मंडियों का डिजिटलीकरण सरकार की हर योजना का उद्देश्य किसान की आय को दोगुना करना और उसकी मेहनत को सम्मान देना है।
कार्यकर्ताओं की समस्या और सुझाव की होगी सुनवाई : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि खेती को लाभकारी बनाना और ग्रामीण युवाओं को कृषि – स्टार्टअप की ओर प्रोत्साहित करना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले 11 वर्षों में कृषि क्षेत्र में जितने नवाचार हुए हैं, उतने स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी नहीं हुए। भागीरथ चौधरी ने जनसुनवाई में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता ही उसकी असली ताकत है। संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है।