दिव्यराष्ट्र, जयपुर: देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में से एक एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने ‘सचेत विद सचेत’ नामक एक साइबर सुरक्षा पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को डिजिटल वित्तीय दुनिया में सुरक्षित तरीके से निर्णय लेने के लिए जरूरी जानकारी और टूल्स से सशक्त बनाना है। एलटीएफ के फाइनेंशियल अवेयरनेस मैस्कॉट सचेत कुमार के एनिमेटेड अवतार के जरिए यह पहल इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजी और गेमिफाइड लर्निंग को जोड़ती है, ताकि नए साल 2026 में सुरक्षित डिजिटल आदतों को बढ़ावा दिया जा सके।
एलटीएफ की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कविता जगतियानी ने कहा आज लगभग हर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता किसी न किसी रूप में स्कैम का शिकार बन रहा है। ठग अब इतनी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। जो लोग डिजिटल रूप से कम जानकार हैं, वे सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं। ‘सचेत विद सचेत’ के जरिए हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को जागरूक और सशक्त बनाया जा सके, ताकि ‘स्कैम-स्मार्ट’ होना एक सामान्य आदत बन सके।
एलटीएफ ने इसके लिए एलटीएफसचेत.इन नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जहां उपयोगकर्ता स्कैम से बचाव के लिए सीख सकते हैं और खुद को तैयार कर सकते हैं। इसका प्रमुख फीचर लिंक वेरिफिकेशन टूल है, जिसकी मदद से संदिग्ध यूआरएल को जांचा जा सकता है। यह टूल गूगल सेफ ब्राउजिंग और चैटजीपीटी एपीआई की मदद से जोखिम के स्तर को रंगों के जरिए दर्शाता है— हरा (कोई जोखिम नहीं), नारंगी (मध्यम खतरा) और लाल (उच्च जोखिम या स्कैम)।