
मीज़ान जाफरी बने चेहरा
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/भारत के प्रमुख डेनिम ब्रांड किलर, जो 1989 से केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड का अग्रणी ब्रांड है, ने आज अपना नया कैम्पेन ‘आई वियर इंडिया, आई वियर किलर’ लॉन्च किया। इस कैंपेन की शुरुआत एशिया कप 2025 का ऑफिशियल पार्टनर बनने के अवसर पर की गई। यह पहल भारतीय शिल्पकला, युवा संस्कृति और विश्व-स्तरीय स्टाइल का जश्न मनाती है और यह संदेश देती है कि इंडियन डेनिम न केवल भारत का लीडर है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी दमदार पहचान बना रहा है।
इस कैम्पेन का चेहरा हैं किलर के ब्रांड एंबेसडर और एक्टर मीज़ान जाफरी, जो इंटरनेशनल फैशन की श्रेष्ठता के मिथक को तोड़ते हुए इंडियन डेनिम को बोल्ड, ऐस्पिरेशनल और ग्लोबली कॉम्पिटिटिव रूप में पेश कर रहे हैं।
इस कैम्पेन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हेमंत जैन ने कहा, “किलर हमेशा से मानता है कि भारत को किसी की नकल करने की ज़रूरत नहीं। हमारी डेनिम स्थानीय विविधता से जन्म लेती है, युवाओं के लिए डिज़ाइन होती है और दुनिया भर में ट्रेंड सेट करती है। यह कैंपेन दुनिया को बताता है कि इंडियन फैशन लीड करने के लिए तैयार है।”
भारतीय मार्केट में अपनी लीडरशिप के साथ-साथ किलर ने मेक इन इंडिया को वैश्विक मंच तक पहुँचाया है। ब्रांड की मौजूदगी आज मिडिल ईस्ट, ईस्टर्न यूरोप और अफ्रीका तक है। लगातार बढ़ता ग्लोबल रिटेल नेटवर्क और प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इस बात का सबूत हैं कि किलर भारत से निकला एक ट्रेंडसेटिंग एक्सपोर्ट बन चुका है।
इस कैम्पेन में मीज़ान जाफरी ‘’अपग्रेडेड. आई वियर इंडिया’’ टैगलाइन के साथ नज़र आ रहे हैं। यह संदेश देता है कि मेक इन इंडिया अब कोई मजबूरी नहीं, बल्कि भारतीय युवाओं की महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास का प्रतीक है। ‘’आई वियर इंडिया, आई वियर किलर’’ कैम्पेन की शुरुआत देशभर में आउटडोर विज्ञापनों से की गई है। जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, रिटेल स्टोर्स, इन्फ्लुएंसर कोलैबोरेशन, स्टूडेंट डिजाइन एक्टिविटी और दमदार ऑनलाइन कैंपेन के ज़रिए और आगे फैलाया जाएगा।
युवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए, किलर अपनी फैक्ट्री और डिजाइन स्टूडियो को निफ्टी और अन्य फैशन संस्थानों के छात्रों के लिए खोलेगा, जहां उन्हें डेनिम इनोवेशन पर प्रैक्टिकल वर्कशॉप का अवसर मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए, ब्रांड एक ग्लोबल इंसेंटिव प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है, जिसके तहत विदेशी पासपोर्ट धारकों को खरीदारी पर सब्सिडी मिलेगी, ताकि भारतीय फैशन का गर्व दुनिया तक पहुँच सके।
युवाओं पर फोकस और राष्ट्रीय गर्व को और मज़बूती देते हुए, किलर ने एशिया कप 2025 का ऑफिशियल पार्टनर बनने की घोषणा की है। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दर्शक स्टेडियम्स में किलर ब्रांडिंग देख पाएंगे, जो ब्रांड के लंबे समय से खेल भावना और युवाओं की ऊर्जा से जुड़े होने का प्रमाण है।
किलर केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड का प्रमुख ब्रांड है, जो भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड एपैरल निर्माताओं में से एक है। इसका मजबूत रिटेल नेटवर्क 450 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स तक फैला है और वित्त वर्ष 2028 तक इसे 600+ ईबीओ तक बढ़ाने की योजना है। इसके अलावा, किलर प्रोडक्ट्स के-लाउंज (180+), बड़े फॉर्मेट स्टोर्स (800+ काउंटर) और एमबीओएस (1500+) में भी उपलब्ध हैं, ताकि उपभोक्ताओं के और करीब रहकर ब्रांड समय के साथ लगातार विकसित होता रहे।
दशकों से किलर ने डेनिम में नई और बेबाक इनोवेशन की शुरुआत की है और भारतीय डेनिम की कल्पना को दुनिया तक पहुँचाया है। यह नया कैम्पेन फिर साबित करता है कि किलर युवाओं का आइकॉन है—बोल्ड, देशी और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करने वाला।