जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर एश्योर्ड बाय बैक प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की, ताकि ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना और अधिक आसान व सुगम हो सके। इस घोषणा के बाद जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया देश का पहला कार ब्रांड बन गया है, जो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मौजूदा 3 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए एश्योर्ड बायबैक प्रदान कर रहा है। इस प्रोगाम द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदारों को निर्धारित अवधि के बाद अपने वाहन के लिए फिक्स्ड रिसेल वैल्यू मिल सकेगी।
इस इनोवेटिव बायबैक प्रोग्राम के बारे में जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनुराग महरोत्रा ने बताया कि ‘‘एमजी ने एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड के रूप में बी-ए-ए-एस (बैटरी एज़ ए सर्विस) और ई.वी बैटरी पर लाईफ टाईम वॉरंटी जैसे प्रोग्राम पेश किए हैं, ताकि ई.वी का स्वामित्व मोबिलिटी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करे। ई.वी के खरीददार रिसेल वैल्यू को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। लॉकटन इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग एंड एडवाईज़री लिमिटेड द्वारा जुनो जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में पेश किए जा रहे हमारे एमजी वैल्यू प्रॉमिज़ प्रोग्राम (एश्योर्ड बायबैक) के माध्यम से हम एमजी के मालिकों को 3 से 5 साल की अवधि के लिए एश्योर्ड रिसेल वैल्यू प्रदान कर रहे हैं, ताकि ग्राहक पूरे सुकून के साथ एमजी इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें। हमारा मानना है कि यह अभियान से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करने में मुख्य भूमिका निभाएगा तथा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की एक मुख्य चिंता दूर होगी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में उनका विश्वास बढ़ेगा।’’
शनाय घोष, एमडी एवं सीईओ, जुनो जनरल इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘एक डिजिटल बीमाकर्ता के रूप में इस साझेदारी से एक मजबूत एवं भविष्य के लिए तैयार ई.वी इंश्योरेंस पोर्टफोलियो का निर्माण करने का हमारा लक्ष्य मजबूत होगा। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत में परिवहन के तरीके में परिवर्तन लेकर आ रही है। हम इस परिवर्तन में अपना योगदान देने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारे समाधान आसान, मित्रवत और पारदर्शी होने के जुनो के वायदे के अनुरूप हैं। जेएसडब्लू मोटर इंडिया के साथ हमारा सहयोग ई.वी मोबिलिटी को ग्राहकों के लिए सरल व सुरक्षित बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’ इस प्रोग्राम के लिए बीमा पार्टनर, जुनो जनरल इंश्योरेंस नए युग का बीमाकर्ता है, जो ई.वी के दीर्घकालिक स्वामित्व को आसान बनाने के लिए डिजिटल-फर्स्ट सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस साझेदारी के बारे में डॉ. संदीप डाडिया, सीईओ एवं कंट्री हेड, लॉकटन इंडिया ने कहा, ‘‘ई.वी का एडॉप्शन बढ़ रहा है। ग्राहक ई.वी के दीर्घकालिक स्वामित्व के बारे में स्पष्टता और आत्मविश्वास तलाश रहे हैं। एमजी के ईवी अपनी ट्रू-टू-रेंज पेशकशों के लिए मशहूर हैं, जिनकी रिसेल वैल्यू भी सबसे अधिक मिलती है। अब एमजी के एक्सटेंडेड बायबैक प्रोग्राम में शामिल होकर हम ऐसा समाधान पेश कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को सरल व पारदर्शी तरीके से अनुमानित मूल्य प्राप्त हो सके। इस तरह के अभियान ग्राहकों को ई.वी स्वामित्व के सफर में ज्यादा निश्चितता प्रदान करेंगे, जिससे भारत में तेजी से विकसित हो रहे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के परिवेश में विश्वास मजबूत होगा।’’