जियो के सभी अनलिमिटेड 5जी यूज़र्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा जैमिनी प्रो प्लान
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*:/ जियो ने अपने ए आई ऑफर में बड़ा अपडेट किया है। ऑफर के तहत अब जिओ जैमिनी प्रो प्लान सभी जियो अनलिमिटेड 5जी यूज़र्स के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा। इस प्लान में गूगल के नए और एडवांस जैमिनी 3 मॉडल को शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को और भी शानदार एआई का अनुभव मिलेगा।
पहले यह ऑफर केवल युवा ग्राहकों तक ही सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसे पूरे अनलिमिटेड 5जी यूज़र बेस तक बढ़ा दिया है। इसके साथ जियो ने एडवांस ए आई तकनीक को हर भारतीय के हाथों में पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
कंपनी ने बताया कि सभी जियो अनलिमिटेड 5जी ग्राहक 18 महीनों तक जैमिनी प्रो प्लान का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे, जिसकी कीमत ₹35,100 है। यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से सभी को उपलब्ध होगी और MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक करते ही तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी।