
मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: भारत की म्यूचुअल फ़ंड मार्किट में धमाकेदार एंट्री के बाद मुंबई में हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) की ऑनलाइन सालाना आम बैठक में, शेयरधारकों को कंपनी की वित्तिय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने अपने एनबीएफसी बिजनेस, ब्लैकरॉक के साथ संयुक्त उद्यम, भुगतान बैंक, पेमेंट सॉल्युशन वर्टिकल और बीमा ब्रोकिंग शाखा की शानदार शुरुआत के बारे में बताया।
निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश भी की। इसके अलावा प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रमोटर्स को 15,825 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू को भी मंजूरी दी। जोकि शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन होगा।
जेएफएसएल के चेयरमैन के.वी. कामथ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 6.5-7% की दर से बढ़ रही है। युवा आबादी, बढ़ती आय, नीति सुधार और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा इस वृद्धि की वजह हैं, जिसने ग्रामीण-शहरी अंतर घटाकर लाखों नए उपयोगकर्ताओं को औपचारिक अर्थव्यवस्था से जोड़ा है।
एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने बताया कि जेएफएसएल का लक्ष्य पूर्ण वित्तीय सेवा संस्थान बनना है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बिजनेस ऑपरेशन से कंसोलिडेटिड शुद्ध आय 40% रही, जो पिछले साल 12% थी। कंपनी ने कहा कि जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड, टैक्स फाइलिंग व प्लानिंग सेवाओं से यूजर्स में तेजी से इजाफा हुआ है। आने वाले महीनों में नए उत्पादों और रणनीतिक गठजोड़ पर जोर रहेगा।