जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ जीत यूनिवर्स के स्टूडेंट्स खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के स्टूडेंट्स ने हाल ही में आईआईटी, जोधपुर में आयोजित इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फेस्ट ‘वर्चस 2025’ में एक गोल्ड सहित कुल पांच मेडल जीते हैं। पावर लिफ्टिंग की 88 प्लस किलोग्राम कैटेगरी में विजय सिंह ने गोल्ड मेडल और 60-71 किलोग्राम कैटेगरी में विनोद सिरवी ने सिल्वर मेडल जीता। पावर लिफ्टिंग की टीम श्रेणी में विजय सिंह, विनोद सिरवी, राघव शर्मा और सूर्यभान सिंह की टीम जीत यूनिवर्स को द्वितीय स्थान दिलाने में कामयाब हुई।
स्पोर्ट्स ऑफिसर मानवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एथलेटिक्स (5000 मीटर) में धनवीर ने सिल्वर मेडल जीता, वहीं बैडमिंटन (पुरुष) श्रेणी में जीत यूनिवर्स की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। स्टूडेंट्स को इस उपलब्धि के लिए जीत यूनिवर्स प्रबंधन की ओर से बधाई दी गई।