
जयपुर, दिव्यराष्ट्र*\ जारो एजुकेशन, जो भारत की प्रमुख एग्जीक्यूटिव और हायर एजुकेशन कंपनियों में से एक है, अब कोलकाता, नागपुर, जयपुर और इंदौर जैसे टियर-2 शहरों में नए काउंसलिंग सेंटर्स खोलकर अपने विस्तार को बढ़ा रही है।
जारो एजुकेशन के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. संजय सालुंखे ने कहा, “टैलेंट हर जगह मौजूद है, इसलिए अवसर भी हर जगह होना चाहिए। कोलकाता, नागपुर, जयपुर और इंदौर जैसे शहरों में अपने काउंसलिंग नेटवर्क को मज़बूत करके हम भारत के भविष्य के वर्कफोर्स में निवेश कर रहे हैं और ऐसी प्रतिभा को संवार रहे हैं जो एक वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और समावेशी राष्ट्र के निर्माण में योगदान देगी।”
यह विस्तार जारो एजुकेशन के उस मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मेंटरशिप और करियर गाइडेंस तक समान पहुंच को बढ़ावा देना है। इसके ज़रिए महानगरों से बाहर के विद्यार्थियों को सशक्त बनाया जा रहा है और विकसित भारत के विज़न को साकार करने में योगदान दिया जा रहा है।
“सालों से हमने टियर-2 शहरों से उभरती असाधारण प्रतिभा को करीब से देखा है। ये शहर सिर्फ बढ़ते हुए बाज़ार नहीं हैं, बल्कि भारत की अगली टैलेंट वेव का प्रतिनिधित्व करते हैं,” जारो एजुकेशन की सीईओ रंजीता रमन ने कहा। “अपनी मज़बूत उपस्थिति के ज़रिए हमारा लक्ष्य है कि हम शिक्षार्थियों को ऐसे प्रोग्राम्स की ओर मार्गदर्शन दें जो उनके करियर को नया आयाम दें और उन्हें विकसित और स्किल्ड भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम बनाएं।”