Monsoon_Camp_Banner_New
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: उपभोक्तओं को वाहनों की खरीद का उत्कृष्ट अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ सर्विस उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इसूज़ु मोटर्स इंडिया अपनी इसूज़ु डी-मैक्स पिक-अप्स एवं एसयूवी रेंज के लिए देश भर में ‘इसूज़ु आई-केयर विंटर कैम्प’ का आयोजन करने जा रही है। इस सर्विस कैम्प का उद्देश्य उपभोक्ताओं को प्रीवेन्टिव मेंटेनेन्स चैक एवं आकर्षक फायदों का लाभ प्रदान करना है, ताकि वे सर्दियों के इस सीज़न निर्बाध ड्राइविंग का अनुभव पा सकें।
‘इसूज़ु केयर’ की पहल, इस विंटर कैम्प का आयोजन 8 से 13 दिसम्बर 2025 (दोनों दिन शामिल) के बीच इसूज़ु के सभी ऑथोराइज़्ड डीलर सर्विस आउटलेट्स में किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उपभोक्ता अपने वाहनों के लिए स्पेशल ऑफर्स एवं फायदों का लाभ उठा सकेंगे।
कैम्प में आने वाले उपभोक्ताओं को निम्नलिखित फायदे मिलेंगेः37-पॉइन्ट्स का निःशुल्क व्यापक चैकअप, लेबर पर 10 फीसदी छूट, पार्ट्स पर 5 फीसदी छूट, ल्यूब्स एवं फ्लूड्स पर 5 फीसदी छूट, रीटेल आरएसए पर 20 फीसदी छूट, प्रोकेयर पर 5 फीसदी छूट,ईडब्ल्यू पर 10 फीसदी छूट एवं निःशुल्क ‘रीजेन’ शामिल है।
सर्विस बुकिंग के लिए उपभोक्ता इसूज़ु डीलर आउटलेट पर फोन कर सकते हैं या https://www.isuzu.in/servicebooking.html पर विज़िट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता टोल-फ्री नंबर 1800 4199 188 पर संपर्क कर सकते हैं।