Home बिजनेस इंडेल मनी का महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में वित्त वर्ष 2025-26 में...

इंडेल मनी का महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में वित्त वर्ष 2025-26 में 45 शाखाएं खोलने का लक्ष्य

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती गोल्ड लोन नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) में से एक इंडेल मनी ने पश्चिम भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 तक महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में रणनीतिक विस्तार की घोषणा की है।

इस पहल के तहत, कंपनी ने क्षेत्र में वृद्धि (ग्रोथ) को गति देने और रणनीतिक परिचालन को बेहतर करने के लिए मुंबई में अपने पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 तक इन तीनों राज्यों में अपनी शाखाओं की संख्या बढ़ाकर 45 तक पहुंचाना है।

वर्तमान में इंडेल मनी की क्षेत्र में 37 शाखाएं हैं। कंपनी की महाराष्ट्र में 22, गुजरात में 10 और राजस्थान में पांच शाखाएं हैं। एनबीएफसी की मुंबई, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों में मजबूत उपस्थिति है।

विस्तार को लेकर टिप्पणी करते हुए इंडेल मनी के ईडी और सीईओ उमेश मोहनन ने कहा, “हमारी दीर्घकालिक वृद्धि रणनीति में पश्चिम क्षेत्र का महत्व बहुत अधिक है। घरों में लोगों के पास बहुत अधिक सोना होने के बावजूद गोल्ड लोन का विस्तार अपेक्षाकृत रूप से काफी कम है। हमने इस क्षेत्र से ग्राहकों की मांग में 35 प्रतिशत से अधिक वृद्धि देखी है। हमारे इस विस्तार का लक्ष्य बढ़ती जरूरत को पारदर्शी, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी की मदद से लेंडिंग के माध्यम से पूरा करने का है।”

उन्होंने साथ ही कहा, “जैसे-जैसे हम विस्तार कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य जिम्मेदारी से ग्रोथ करने पर बना हुआ है- — जो अनुपालन, ग्राहकों के भरोसे और परिचालन उत्कृष्टता पर आधारित है। पश्चिमी बाजार वृद्धि का महत्वपूर्ण वाहक है और अर्थपूर्ण वित्तीय समावेशन को बल देने के लिए हम प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी), स्थानीय साझेदारियों (लोकल पार्टनरशिप) और बाजार-विशेष नवाचारों में निवेश जारी रखेंगे।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version