“मेरे करियर के 30वें साल में ‘मर्दानी 3’ का रिलीज़ होना मेरे लिए एक संकेत है कि मुझे लगातार मेहनत करते रहना है और अच्छा काम करते रहना है”: रानी मुखर्जी
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*: रानी मुखर्जी भारतीय सिनेमा की एक पथप्रदर्शक आइकॉन हैं, जिन्होंने अपने 30 वर्षों के करियर में लगातार मजबूत, आत्मनिर्भर महिलाओं के किरदार निभाए हैं और अपनी फिल्मों के ज़रिए रूढ़ियों को चुनौती दी है। आधुनिक भारतीय महिला की पहचान मानी जाने वालीं रानी ने सिनेमा को गरिमा, समानता और सम्मान की एक सशक्त आवाज़ के रूप में इस्तेमाल किया है।
रानी मुखर्जी ने कहा, “मेरे करियर के 30वें साल में ‘मर्दानी 3’ का रिलीज़ होना मेरे लिए एक संकेत है कि मुझे लगातार मेहनत करते रहना है और अच्छा काम करते रहना है।”
अपने ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ मर्दानी 3 की रिलीज़ के साथ इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने जा रहीं रानी मुखर्जी ने इस तीसरे भाग की रिलीज़ से पहले एक भावुक नोट लिखा है। मर्दानी भारत की एकमात्र महिला-प्रधान फ्रैंचाइज़ है, जो कि देश की इकलौती महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित है और साथ ही यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की एकमात्र सफल महिला-प्रधान थिएट्रिकल फिल्म फ्रैंचाइज़ भी है।
यहाँ पढ़ें रानी मुखर्जी का वह भावुक नोट, जिसमें उन्होंने अपने शानदार करियर को याद किया है और जो सिनेमा में उनके 30 वर्षों की शुरुआत का प्रतीक है।