दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा 18,653.75 करोड़ रुपये रहा और एसेट क्वालिटी भी मजबूत बनी हुई है । दिसंबर 2025 को खत्म हुई इस तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 18,653.75 करोड़ रुपये रहा. अगर पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें, तो यह 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, वहीं, बैंक का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 24,259.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. बैंक के निदेशक मंडल ने आज यहाँ आयोजित बैठक में वित्तीय कार्य परिणामो को स्वीकृति प्रदान की ।
इस तिमाही के दौरान बैंक की कुल स्टैंडअलोन आय बढ़कर 90,005 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल यह 87,460 करोड़ रुपये थी. कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा ‘ब्याज’ (इंटरेस्ट इनकम) से आया है, जो बैंक द्वारा दिए गए लोन और निवेश पर मिलता है ।
इसके अलावा, फीस, कमीशन, विदेशी मुद्रा लेनदेन और पुराने डूबे हुए कर्ज की वसूली (Recoveries) ने भी बैंक की झोली भरने में मदद की है । ग्रुप लेवल पर बैंक की आय 1.27 लाख करोड़ रुपये रही, जिसमें लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम का बड़ा योगदान रहा ।
एनपीए के मामले में एचडीएफसी बैंक काफी सुरक्षित स्थिति में है. बैंक का ग्रॉस एनपीए (ग्रॉस एनपीए) 1.24 प्रतिशत पर स्थिर है, जो पिछली तिमाही में भी इतना ही था. वहीं, नेट एनपीए सिर्फ 0.42 प्रतिशत है ।
बैंक का कुल एसेट बेस अब 40.89 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है । बैंक ने बाजार में 28.21 लाख करोड़ रुपये के लोन (एडवांसेज) बांटे हैं, जबकि 28.60 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि (डिपॉज़िट्स) रखी है ।
पूंजी की पर्याप्तता को दर्शाने वाला कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (सीएआर) 19.87% है, जो रेगुलेटरी जरूरतों से काफी ऊपर है । इसका सीधा मतलब है कि बैंक के पास भविष्य में और ज्यादा लोन बांटने और बिजनेस बढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसा मौजूद है ।
इस वित्त वर्ष के बीते नौ महीनों का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 55,450.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी समय 49,731.22 करोड़ रुपये था ।
रिटेल बैंकिंग और होलसेल बैंकिंग दोनों ही सेगमेंट ने इस पूरा में साथ दिया है. डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में भी लगातार विस्तार हो रहा है, हालांकि नई टेक्नोलॉजी पर भारी निवेश के कारण फिलहाल यहां मुनाफा थोड़ा सीमित है ।