
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: 21 सितंबर को जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए, भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल ने मिनट्स में काउंटिंग शुरू कर दी। द बिग बिलियन डेज के अर्ली एक्सेस के दौरान फ्लिपकार्ट मिनट्स पर 45 लाख से ज्यादा विजिटर आए और सामान्य दिनों की तुलना में ऑर्डर दोगुना हो गए। पहले घंटे से ही फ्लिपकार्ट मिनट्स पर द बिग बिलियन डेज ने दिखा दिया कि आज का भारत इंस्टैंट, जॉयफुल और बिगर दैन एवर का जश्न कैसे मनाता है। त्योहारी सीजन से पहले की तुलना में सेल की अर्ली एक्सेस के दौरान फ्लिपकार्ट मिनट्स पर नए ग्राहकों की संख्या 2.6 गुना बढ़ गई। अर्ली एक्सेस के पहले घंटे में (रात 12 से 1 बजे), आईफोन की सबसे तेज डिलीवरी मात्र 3 मिनट में पूरी की गई।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं मिनट्स एंड सप्लाई चेन, कस्टमर एक्सपीरियंस एंड रीकॉमर्स हेड हेमंत बद्री ने कहा, ‘यह बिग बिलियन डेज भारत के शॉपिंग के तरीके में बड़ा बदलाव लेकर आया है। पहली बार लाखों ग्राहक देश के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि आइसक्रीम से लेकर आईफोन तक सब की डिलीवरी मात्र 10 मिनट में पाकर फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ इंस्टैंट जश्न भी मना रहे हैं। हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों से यह त्योहारी सीजन ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा खुशी वाला पल बन गया है, क्योंकि मिनट्स पर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स खरीदते हुए उनकी बचत भी हो रही है। हमें सिर्फ ऑर्डर्स की ज्यादा संख्या ने ही नहीं, बल्कि भारतीय ग्राहकों के ऑर्डर की विविधता ने भी रोमांचित किया है। लास्ट मिनट फेस्टिव गिफ्ट और गॉमे ट्रीट से ट्रेंडिंग स्मार्टफोन तक, सब कुछ उम्मीद से कहीं ज्यादा जल्दी डिलीवर हो रहा है। सभी मेट्रो शहरों और टियर 2+ शहरों में जो रुझान दिख रहा है, उससे एक सांस्कृतिक बदलाव की झलक भी दिख रही है कि आज के दौर में शॉपिंग त्वरित, आनंद और भरोसे (इमिडिएसी, जॉय एवं ट्रस्ट) का नाम है। फ्लिपकार्ट में हमें गर्व है कि हम भारत के इस फेस्टिव मूवमेंट के नए अध्याय को लिखने में योगदान दे रहे हैं, जहां मिनटों में डिलीवर होने वाला ऑर्डर एक जश्न का माहौल बना देता है।’