
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने सफलतापूर्वक फूड फेस्ट 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है। यह भारत की बदलती खाद्य संस्कृति का उभरता हुआ उत्सव है। कार्यक्रम का आयोजन 8 और 9 जुलाई को बेंगलुरु के फ्लिपकार्ट कैंपस में किया गया। 5 से 10 जुलाई के बीच क्यूरेटेड सेल के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इस फूड फेस्ट का जश्न मनाया गया। इस दौरान ग्राहकों को गॉमे फूड कलेक्शन, नई लॉन्चिंग एवं टॉप ब्रांड्स पर लिमिटेड टाइम ऑफर्स पाने का मौका मिला। इस इवेंट में देशभर से सेलेब्रिटी शेफ, टॉप क्रिएटर्स, आइकॉनिक ब्रांड्स और स्वाद के दीवानों ने हिस्सा लिया। इससे भारत में गॉमे फूड डिस्कवरी एवं कॉमर्स के भविष्य को आकार देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।
फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर – कंज्यूमेबल्स (ब्यूटी, एफएमसीजी एवं हेल्थकेयर) निशांत दलाल ने कहा, ‘फूड फेस्ट 2025 के साथ हम सिर्फ खाने का जश्न नहीं मना रहे हैं, बल्कि गॉमे फूड डिस्कवरी, स्टोरीटेलिंग और कम्युनिटी-लेड कॉमर्स के नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य फ्लिपकार्ट को हर भारतीय के लिए पसंदीदा ठिकाना बनाना है, फिर चाहे उन्हें प्रेरणा, लगाव और इनोवेशन, जिसकी भी तलाश हो। इस फेस्ट में क्रिएटर्स, शेफ, सेलेब्रिटी, ब्रांड एवं ग्राहक एक मंच पर आए और स्वाद एवं टेक्नोलॉजी का जश्न मनाया। टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट एवं लाइफस्टाइल को साथ लाते हुए फ्लिपकार्ट लगातार ई-कॉमर्स को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है और हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां ग्राहकों का जुड़ाव बढ़े और कैटेगरी इनोवेशन व हमारे पार्टनर्स के लिए सतत विकास का रास्ता बने।
हैप्पिलो के संस्थापक एवं सीईओ विकास नाहर ने कहा, ‘फूड फेस्ट 2025 के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी ने हमें एक वाइब्रेंट एवं क्रिएटर्स द्वारा संचालित इकोसिस्टम में अपनी खास ऑफरिंग्स को पेश करने का मौका दिया। इस कार्यक्रम की भव्यता, विशेष रूप से तैयार जोन और उपस्थित लोगों के उत्साह ने इसे प्रभावी ब्रांड मूमेंट बना दिया। हमने यहां अपने उत्पादों के लिए भरपूर प्यार देखा। साथ ही ऑनलाइन एवं ऑन-ग्राउंड दोनों तरह के उपभोक्ताओं से सीधे जुड़ते हुए हमें महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलीं।’