
दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत अपने बहु-प्रतीक्षित शॉपिंग फेस्टिवल ‘द बिग बिलियन डेज’ की ओर कदम बढ़ा रहा है और इसे देखते हुए भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने बढ़ी हुई डिलीवरी को दृढ़ता एवं सटीक तरीके से पूरा करने के लिए अपने लोगों, पार्टनर्स एवं देशव्यापी लॉजिस्टिक्स को गति देना शुरू कर दिया है। त्योहारी सीजन की ओर कदम बढ़ाते हुए फ्लिपकार्ट 28 राज्यों में रोजगार के अवसरों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी को अपनाने की प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है। रोजगार के 2.2 लाख से ज्यादा नए अवसर सृजित करते हुए, अंतिम छोर तक पहुंच बढ़ाते हुए और टियर 2 व टियर 3 शहरों में नियुक्ति की समावेशी प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए इस साल फ्लिपकार्ट ने इकोसिस्टम को ध्यान में रखते हुए विस्तार का कदम उठाया है।
फ्लिपकार्ट की सीएचआरओ सीमा नायर ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में ‘द बिग बिलियन डेज’ विस्तार, गति एवं साझा प्रगति का एक उत्सव है। इस साल हमने त्योहारी सीजन से पहले अपनी क्षमताओं को मजबूती दी है। हम समावेशी कार्यबल तैयार करने, अपने सप्लाई चेन पीपुल नेटवर्क को बढ़ाने और इकोसिस्टम में ज्यादा समावेशी रोजगार के अवसर सृजित करने पर फोकस कर रहे हैं। इसमें टेक्नोलॉजी एवं सतत प्रक्रियाओं से मदद मिली है। त्योहारी सीजन की तैयारियों को लेकर हमारा फोकस समुदायों एवं हमारे नेटवर्क व रोजाना की डिलीवरी को गति देने वाले अपने पार्टनर्स के लिए स्थायी मूल्य सृजित करने पर है।’
त्योहारी सीजन के लिए फ्लिपकार्ट की तैयारी में इसके इकोसिस्टम के सभी पहलू शामिल हैं, जैसे विविधतापूर्ण कार्यबल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक प्लेटफॉर्म एवं लास्ट-माइल नेटवर्क। इससे सभी के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए बड़े पैमाने पर डिलीवरी संभव होगी। एआई-पावर्ड डिमांड प्लानिंग, सटीक तरीके से सॉर्टेशन के लिए एडवांस्ड ऑटोमेशन और प्रिडिक्टिव इन्वेंटरी टूल्स समेत टेक्नोलॉजी को स्मार्ट लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस के केंद्र में रखा गया है। इन कदमों के माध्यम से फ्लिपकार्ट सुनिश्चित कर रहा है कि इसकी सप्लाई चेन तेज ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार भी हो। कंपनी ने इस सीजन में वेयरहाउसिंग, डिलीवरी, टीम लीड और कस्टमर एक्सपीरियंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के 2.2 लाख से ज्यादा अवसर सृजित किए हैं। फ्लिपकार्ट के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में सर्विस के योग्य सभी पिन कोड शामिल हैं। सिलिगुड़ी, कुंडली, जाखड़ जैसे शहरों समेत टियर 2 और टियर 3 शहरों में 650 नए फेस्टिव-ओनली हब खोले जाएंगे। इससे सीजनल जॉब इकोसिस्टम पर सीधा एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।