– जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, विक्रांत मैसी, अनन्या पांडे, बोमन ईरानी समेत कई सितारों के नाम ब्लैक लेडी
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*फिल्मफेयर ने 15 दिसंबर 2025 को मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन हुंडई और ब्लेंडर्स प्राइड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के को-पावर्ड सहयोग से संपन्न हुआ। इस साल का संस्करण डिजिटल एंटरटेनमेंट के बदलते स्वरूप का जश्न मनाने के लिए देश के नामी सितारों, क्रिएटर्स और स्टोरीटेलर्स को एक मंच पर लेकर आया।
अवार्ड समारोह में 1 अगस्त 2024 से 31 जुलाई 2025 के बीच रिलीज हुई वेब ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों में बेहतरीन काम को सम्मानित किया गया। शाम के बड़े विजेताओं में ब्लैक वारंट ने बेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम किया, वहीं गर्ल्स विल बी गर्ल्स को बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल का अवॉर्ड मिला।
कॉमेडी कैटेगरी में रात जवान है को बेस्ट कॉमेडी (सीरीज.स्पेशल्स) चुना गया। यह सम्मान उन रचनात्मक कोशिशों को रेखांकित करता है, जिन्होंने इस साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर कहानी कहने के स्तर को और ऊंचा किया।
शाम के सबसे बड़े विजेताओं के तौर पर खौफ 7 अवॉर्ड्स के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद स्टोलन और ब्लैक वारंट को 6.6 अवॉर्ड मिले। पाताल लोक सीजन 2 ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए, जबकि गर्ल्स विल बी गर्ल्स को 4 अवॉर्ड मिले। सेक्टर 36 और सीटीआरएल को 3.3 अवॉर्ड हासिल हुए, वहीं फ्रीडम एट मिडनाइट और आईसी 814. द कंधार हाईजैक को 2.2 अवॉर्ड मिले। इस दौरान व्यक्तिगत कैटेगरी में भी कई अहम जीत देखने को मिलीं। जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, विक्रांत मैसी, अनन्या पांडे और बोमन ईरानी ने प्रतिष्ठित ब्लैक लेडी अपने नाम की। टेक्निकल कैटेगरी में पंकज कुमार, तान्या छाबड़िया और बिग्याना दहल जैसे नामों को भी सम्मान मिला। ये सभी अवॉर्ड्स इंडस्ट्री की क्वालिटी और आर्टिस्टिक एक्सीलेंस के प्रति लगातार कोशिशों को दिखाते हैं और भारत के ओटीटी इकोसिस्टम की मजबूती और विकास को रेखांकित करते हैं।
औपचारिक सम्मान के साथ.साथ शाम में कई भावुक और यादगार पल भी देखने को मिले। अभिषेक बच्चन ने तब खूब तालियां बटोरीं, जब उन्होंने दर्शकों के बीच से एक कुर्सी उठाकर बोमन ईरानी के लिए मंच पर रखी और अपने निजी फोन से उनका एक्सेप्टेंस स्पीच रिकॉर्ड किया। इसके बाद बोमन ईरानी का भावनात्मक भाषण शाम का खास आकर्षण बन गया, जिसमें उन्होंने विश्वास, कहानी कहने की ताकत और सिनेमा के जरिए पर्दे से आगे जुड़ाव, उपचार और प्रेम की बात कही। जयदीप अहलावत ने अपना अवॉर्ड अपने दिवंगत पिता को समर्पित करते हुए बेहद भावुक भाषण दिया और कहा कि उन्हें आज भी विश्वास है कि उनके पिता उन्हें ऊपर से देख रहे हैं, जिससे दर्शक भावुक हो उठे। अभिषेक बनर्जी ने अवॉर्ड लेते हुए बताया कि वे लगातार अमिताभ बच्चन से प्रेरित रहते हैं। उन्होंने याद किया कि लॉकडाउन से पहले ही उन्होंने स्टोलन प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी, क्योंकि उन्हें कहानी पर पूरा भरोसा था, और शूट से सीधे अवॉर्ड लेने पहुंचने की खुशी भी साझा की। अनन्या पांडे ने अपना अवॉर्ड लेते हुए महिलाओं द्वारा अपनी पहचान और फैसलों को अपनाने की बात कही और बताया कि यह सम्मान उन्हें अपनी आवाज और रास्ते पर भरोसा रखने की ताकत देता है। विक्रांत मैसी का भाषण भी गहराई से जुड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी जीत को सामाजिक और आर्थिक हाशिये पर रहने वाली आवाजों को समर्पित किया और ऐसी कहानियों को आगे भी सामने लाने का संकल्प लिया। इस शाम कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां भी दर्ज हुईं, जब फातिमा सना शेख ने आयशा के लिए अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता और रसिका दुग्गल को शेखर होम के लिए पहला फिल्मफेयर सम्मान मिला। इस तरह यह रात टैलेंट, उद्देश्य और असरदार कहानी कहने का यादगार उत्सव बन गई।
सितारों से सजी इस शाम में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े नाम मौजूद रहे। इनमें आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनु मलिक, प्रतिभा रांटा, सुरवीन चावला, आदिनाथ कोठारी, अभिषेक बनर्जी, ऋचा चड्ढा, जोया अख्तर, मेइयांग चांग, अलाया एफ, दिव्या दत्ता, अदिति पोहनकर, भाग्यश्री, जहान कपूर, सोनाली कुलकर्णी, शालिनी पासी, तरुण गर्ग, होल.टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड सहित कई अन्य हस्तियां शामिल रहीं, जिन्होंने इस अविस्मरणीय रात में ग्लैमर और भव्यता जोड़ दी।
विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी ने किया, जिसमें भारतीय सिनेमा और डिजिटल स्टोरीटेलिंग की जानी.मानी हस्तियां शामिल रहीं। जूरी में अलंकृता श्रीवास्तव, अश्विनी अय्यर तिवारी, अमित मसुरकर, अन्विता दत्त, देवाशीष मखीजा, हंसल मेहता, जसकुंवर कोहली, जस्मीत रीन, जूही चतुर्वेदी, निखिल महाजन, प्रोसित रॉय, राहुल चित्तेला, रमेश तौरानी, शूजित सरकार, सुरेश त्रिवेणी और विष्णुवर्धन जैसे नाम शामिल थे।
इस साल चर्चित फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स 2025 की परंपरा भी जारी रही, जिसमें शॉर्ट फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग में बेहतरीन रचनात्मकता को सम्मानित किया गया। डिवोर्स, आयशा और लंगूर जैसी शॉर्ट फिल्मों को अवॉर्ड मिले, वहीं रेणुका शहाणे, फातिमा सना शेख सहित अन्य कलाकारों को व्यक्तिगत सम्मान दिए गए। ये सम्मान खास तौर पर शॉर्ट फॉर्मेट में उभर रहे भारत के नए दौर के स्टोरीटेलर्स की साहसी और नवाचारी सोच को रेखांकित करते हैं। यह समारोह दो ऊर्जावान सेगमेंट्स में आयोजित हुआ, जिसकी मेजबानी अमोल पराशर और सयानी गुप्ता ने की। उनकी सहजता और चुटीले अंदाज ने आखिरी अवॉर्ड तक दर्शकों को बांधे रखा।
पार्टनर्स
को.पावर्ड बाय: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और ब्लेंडर्स प्राइड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर
एसोसिएट पार्टनर्स: अमांते, अन्नालक्ष्मी. हर घर बचत और निर्माण ग्रीन्स
स्किनकेयर पार्टनर: ग्रीन लीफ बाय बृहंस
रेडियो पार्टनर: मिर्ची
ऑडियो पार्टनर: गाना
ट्रॉफी पार्टनर: द अवॉर्ड्स गैलरी
एजुकेशन पार्टनर: बेनेट यूनिवर्सिटी