राजस्थानी फ़िल्म तांडव 2 को मुंबई के अवार्ड शो में फीचर फिल्मस आईकॉनिक अवार्ड 2025 की तरफ़ से सम्मान मिला ।
मुंबई, दिव्यराष्ट्र:/ शाहिद एंटरटेनमेंट के बैनर तले फीचर फिल्मस आईकॉनिक अवार्ड 2025 का आयोजन
मुक्ति कल्वरल हब, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में किया गया। इस अवार्ड समारोह का उद्देश्य रीजनल सिनेमा को बढ़ावा देना और उन्हें बॉलीवुड सिनेमा के बराबर लाना है।
इस अवार्ड शो में फिल्म जगत के बड़े बड़े निर्माता, निर्देशक और कलाकार शामिल हुए, जिनमें मुख्य अतिथि कमल मुकूट (गदर 2 निर्माता) और हिमानी शिवपुरी, एम. एम. फारुखी ऊर्फ लीलीपूट, नासीर खान, मनमोहन तिवरी, शशी शर्मा, राजेश पूरी, राजकुमार कनोजिया, शान मिश्रा,कीर्ति अदरकर ,रवींद्र जैन आदि शामिल थे। कॉमेडियन मुबीन सोदागर और इंटरनेशनल एक्टर सीमरन आहुजा ने अपनी एंकरिंग से शो में चार चांद लगा दिए।
शो का उदेश्य रीजनल सिनेमा को बॉलीवुड सिनेमा के बराबर लाने का प्रयास है, क्योंकि सिनेमा समाज का आईना होता है। रीजनल सिनेमा से वहां की कला, संस्कृति, भाषा और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, जिससे कलाकारों को एक मंच मिलता है।
इस अवार्ड शो में 11 फिल्मों का सबमिशन हुआ था, जिनमें गुजराती, मराठी, असमीज, पंजाबी, भोजपुरी, उतराखण्डी, राजस्थानी, तमील और हिंदी फिल्म शामिल थीं। इन फिल्मों के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कलाकारों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली फिल्मों में बदला गंगा गीता का, निखण्या जोग, मोम तने नई समजे, जिल्बी, डंस, टोमची, दाल रोटी, साला, जम्मू 86 गैंगवार, तांडव 2, जितोरे जेमेका रति शामिल हैं।